डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि लगातार गर्म हवाओं (हीटवेव्स) के संपर्क में रहना आपको जल्दी बूढ़ा कर सकता है? हाल ही में प्रकाशित एक रिसर्च में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ताइवान के लगभग 25 हजार वयस्कों पर किए गए 15 साल लंबे अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि सिर्फ दो साल तक हीटवेव का सामना करने से किसी व्यक्ति की जैविक उम्र 8 से 12 दिन तक बढ़ सकती है।
यह अध्ययन नेचर क्लाइमेट चेंज नामक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित हुआ। हांगकांग विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर कुई गुओ ने बताया कि भले ही यह संख्या मामूली लगे, लेकिन लंबे समय तक इसका असर बेहद गंभीर हो सकता है। उन्होंने कहा कि दशकों से गर्म हवाएं लगातार बढ़ रही हैं और जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले सालों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कुछ खास समूह, जैसे बुजुर्ग लोग या वे लोग जो बिना एयर कंडीशनिंग के रहते हैं और बाहर काम करते हैं, गर्म हवाओं के कारण तेजी से बूढ़े हो सकते हैं। वहीं, युवा व्यक्तियों की तुलना में बुजुर्गों पर इसका असर ज्यादा गहरा पड़ता है।
रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी
इस रिसर्च के सामने आने का समय भी बेहद अहम है। हाल ही में अमेरिका का पश्चिमी तट, ईरान, यूरोप, जापान और कोरिया जैसे देश रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से जूझ रहे हैं। फ्रांस में तो एयर कंडीशनिंग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ गई है।
स्पष्ट है कि गर्म हवाओं से बचाव के लिए सिर्फ पंखा या ठंडी हवा नहीं, बल्कि ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है, वरना यह इंसान की एजिंग प्रोसेस को तेज कर सकती है।