डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से यातायात बाधित हुआ है और दिल्ली व नोएडा के कई इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया है। रक्षाबंधन जैसे त्योहार के मद्देनजर अधिकारियों ने यात्रियों को सड़क पर सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि भीड़ बढ़ने की संभावना है।
भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। 13 और 14 अगस्त को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी शाम के समय बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी मौसम बिगड़ सकता है। अगले 24 घंटे में इन राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
इस राज्यों में बारिश की संभावना
पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र के कोंकण व गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्से, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में मानसून का असर भारी पड़ा है। भारी बारिश के कारण 357 सड़कें बंद हो गई हैं, 599 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं और 177 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के मुताबिक अब तक मानसून से कुल 208 मौतें हुई हैं। इनमें से 112 मौतें भूस्खलन, बाढ़ और मकान गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुई हैं, जबकि 96 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं, जिनमें कम दृश्यता और फिसलन भरे रास्ते एक प्रमुख कारण रहे।