एजेंसी, कोलकाता (Kanchanjunga Express)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बड़ा रेल हादसा हुआ है। कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां पलट गई हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया,'हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। कुछ की स्थिति गंभीर है। मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी, जिसके कारण दुर्घटना हुई।'
#WATCH | "Five passengers have died, 20-25 injured in the accident. The situation is serious. The incident occurred when a goods train rammed into Kanchenjunga Express," says Abhishek Roy, Additional SP of Darjeeling Police. pic.twitter.com/5YQM8LdzLo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
कंचनजंगा एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने ANI को बताया, 'जब टक्कर हुई, उस समय मैं बी1 कोच में यात्रा कर रहा था। मुझे बचा लिया गया है, मेरे सिर पर चोट आई है।'
20506 राजधानी एक्सप्रेस, 12424 राजधानी एक्सप्रेस, 19602 उदयपुर एनजेपी साप्ताहिक ट्रेन, 12301 वंदे भारत एक्सप्रेस आदि ट्रेन ठाकुरगंज के रास्ते डायवर्ट की गई है।
सियालदाह हेल्प डेस्क
गुवाहाटी हेल्प डेस्क
लंबडींग हेल्प डेस्क
कटिहार हेल्प डेस्क नंबर-
न्यू जलपाईगुड़ी हेल्प डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। उन लोगों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मैंने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।