एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद यात्री ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने हादसे में मृतक और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। पीएमओ के ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
PM @narendramodi has announced that an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the railway mishap in West Bengal. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/2zsG6XJsGx
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2024
इधर, रेलवे ने हादसे में 15 लोगों मौत की पुष्टि की है। 40 यात्री घायल हैं। मालगाड़ी के दो चालक और पैसेंजर ट्रेन के गार्ड की भी मौत हो गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'अभी कारण के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी जांच और गहन सुधार की आवश्यकता है। संभवतः यह इंजन 'कवच' (एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली) नहीं थी। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार सुधारात्मक कार्रवाई करेगी।'
दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वार रूम में मौजूद हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। रेल मंत्री ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए हादसे पर दुख जताया है।
बंगाल पुलिस ने अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों की संख्या 25-30 बताई गई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और बताया कि राहत तथा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह निर्धारित समय पर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से रवाना हुई थी। हादसा नीचबाड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच हुआ।
ताजा फोटो- वीडियो के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस कारण उनमें प्रवेश करना और यात्रियों को बचाना मुश्किल हो रहा है। आसपास के लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं। एक बोगी हवा में लटकी हुई है।
Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
Source: ANI #TrainAccident #WestBengal #Darjeeling #KanchenjungaExpress pic.twitter.com/R9Zljqun5R
— Mid Day (@mid_day) June 17, 2024