Himani Narwal Murder Case: हिमानी की मां बोलीं- ‘आरोपी का नाम सुना है, लेकिन जानती नहीं’... अब तक नहींं हुआ है अंतिम संस्कार
हरियाणा में युवा कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के केस में उस समय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। सचिन को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Publish Date: Mon, 03 Mar 2025 10:05:54 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Mar 2025 03:07:27 PM (IST)
राहुल गांधी और कुमारी शैलजा के साथ हिमानी। (फाइल फोटो)HighLights
- 12 साल पहले हुई थी हिमानी के बड़े भाई की हत्या
- पिता ने भी 10 साल पहले फंदा लगाकर जान दे दी थी
- पांच माह से रोहतक में अकेली रह रही थी हिमानी
ब्यूरो, रोहतक (Himani Narwal Murder Case)। हरियाणा की महिला कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में पुलिस ने सचिन नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। सचिन बहादुरगढ़ के गांव खैरपुर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बता दें, हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था। हिमानी की हत्या उसके घर पर की गई और बाद में लाश को सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया।
![naidunia_image]()
क्या हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड था आरोपी सचिन?
- आरोपी सचिन की गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी सचिन और हिमानी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। अब हिमानी शादी का दबाव बना रही थी।
- यह भी कहा जा रहा है कि हिमानी, सचिन को ब्लैकमेल कर रही थी। सचिन, हिमानी को कई बार रुपए दे चुका था। अब ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। हालांकि इस बारे में पुलिस चुप है।
- वहीं हिमानी की मां सविता नरवाल का कहना है कि उनकी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था। उसके कई दोस्त थे, लेकिन ब्वॉयफ्रेंड कोई नहीं था। यदि होता, तो वो मुझे बताती।
- कहा जा रहा है कि सचिन के पास से हिमानी का मोबाइल नंबर और कुछ ज्वेलरी मिली है। आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है। उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मां का आरोप- मर्डर में कांग्रेस के लोग शामिल
मां ने यह आरोप भी लगाया है कि बेटी की हत्या में कांग्रेस के लोग शामिल हो सकते हैं। मां सविता के मुताबिक, उनकी बेटी राजनीति में तेजी से आगे जा रही थी। यह बात पार्टी के कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही थी।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मां ने कहा कि उन्होंने नाम सुना है, लेकिन उसके बारे में कुछ नहीं जानती हैं। परिवार ने आरोपी की फांसी की मांग की है। हिमानी का अब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।
बता दें, हिमानी नरवाल महिला कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणवी पोशाक पहनकर राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चलने से हिमानी चर्चा में आई थीं। एमबीए और लॉ की पढ़ाई कर चुकी हिमानी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थीं और बतौर डिजिटल क्रिएटर काम करती थीं।
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - साइबर ठग ने कहा- 'तुमने गंदा वीडियो देखा, 20 हजार रुपये दो...’, तो युवक ने काट लिया खुद का गला
रोहतक के विजयनगर में अकेली रहती थी
हिमानी का परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है, लेकिन बड़े भाई की हत्या और पिता की आत्महत्या के बाद छह साल पहले परिवार दिल्ली चला गया था। परिवार में मां और छोटे भाई हैं। हिमानी छह महीने पहले रोहतक आई थी और यहां अपने मकान में अकेली रहती थी।