
IMD Weather Forecast: नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, वहीं महाराष्ट्र के नागपुर और आस-पास के इलाकों में हुई तेज बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। प्रशासन ने यहां स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है, वहीं निचले इलाकों में पानी के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए महाराष्ट्र में तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की है। 29 सितंबर तक महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में सबसे तेज बारिश और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश से तापमान गिरने के बाद मौसम में ठंडक घुल गई है। यहां लोगों को इससे राहत महसूस हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बिहार के कोडावंपुर, रोसेरा में बारिश हुई वहीं यूपी के कासंगज और बरेली के क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई। झारखंड के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश का दौर जारी है।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस दौरान कुछ इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे वाहनों का जाम लग गया। मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर और 24 सितंबर को भी यहां बारिश हो सकती है।