Independence Day 2023: पीएम मोदी ने देशवासियों को बताया परिवार, भाषण में कई बार 'परिवारजनों' शब्द का इस्तेमाल
Independence Day 2023 प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई बार 'परिवारजनों' शब्द का इस्तेमाल किया।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 15 Aug 2023 09:23:29 AM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Aug 2023 12:49:58 PM (IST)
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि "इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन आज आजादी का पर्व मना रहे हैं।HighLights
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया।
- पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को परिवार का हिस्सा बताया।
- पीएम मोदी ने कहा कि "मेरे परिवारजन पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए, ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं।
Independence Day 2023। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में कई अहम बातें रही। अक्सर पीएम मोदी अपने संबोधन में ‘प्यारे देशवासियों’ शब्द का उपयोग करते हैं, लेकिन आज उन्होंने अपने संबोधन में बार-बार परिवारजन शब्द का उपयोग किया। पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों को परिवार का हिस्सा बताया।
पीएम मोदी ने कहा कि "मेरे परिवारजन पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए, ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं। उस पीढ़ी में शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने अपना योगदान न दिया होगा। जिन जिन ने योगदान दिया है, बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है। उन सभी को आदर पूर्वक नमन करता हूं।
भाषण की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई बार 'परिवारजनों' शब्द का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि "इतना बड़ा देश, 140 करोड़ मेरे भाई-बहन, मेरे परिवारजन आज आजादी का पर्व मना रहे हैं।
मैं देश के कोटि-कोटि जनों को, देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, भारत का सम्मान करने वाले कोटि-कोटि जनों को इस महान पर्व की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। - पीएम मोदी
तीन बुराइयों से देश को बचाना है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश
आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा। मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं...लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है - भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण। पीएम मोदी ने कहा कि आज परिवारवाद और तुष्टिकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।