डिजिटल डेस्क, इंदौर। Indian Railway: त्योहारों के समय ट्रेन में कंफर्म सीट पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। लोग पहले से ही टिकट बुक कर लेते हैं। ऐसे में अगर किसी को इमरजेंसी में यात्रा करना होता है उन्हें सीट नहीं मिलती है। अब दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यात्रा करेंगे।
फेस्टिवल सीजन में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाता है। फिर भी कई रूट्स पर सीट नहीं मिल पाती है। अगर आपको भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करना है और कंफर्म सीट नहीं मिल रही है, तो परेशान होने की जरूरत है। रेलवे ने ट्रेन ऑल्टनेट अकमडेशेन स्कीम शुरू की है।
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। एआई की सहायता से ट्रेन बुकिंग के प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ट्रेन ऑल्टनेट अकमडेशन स्कीम की शुरुआत हुई है।
यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट बुक करता है और ATAS के विकल्प का चयन करता है, तब उसे दूसरे ट्रेन में सीट कंफर्म की सुविधा मिलती है। अगर आप आप टिकट बुक करते वक्त सभी ट्रेन की सीट चेक करते हैं, लेकिन किसी में कंफर्म सीट नहीं होती है तो आपको मजबूरन वेटिंग टिकट लेनी पड़ती है। कई बार टिकट कैंसिल भी हो जाती है। ट्रेन ऑल्टनेट अकमडेशन स्कीम में ऐसा नहीं होगा।
अगर आप वेटिंग टिकट लेते हैं, तो ATAS नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी देगा कि किस ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध है। अब आप अपनी वेटिंग टिकट को दूसरे ट्रेन में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह आपको आसानी से सीट मिल जाएगी।
ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करते समय इस विकल्प का सुझाव मिलता है। इसमें सात ट्रेन को सिलेक्ट करना है जो आपके रूट में चलती है। जिस ट्रेन में सीट बुक की है। उसमें कंफर्म सीट नहीं है तो दूसरी ट्रेन में मिल जाएगी।