Indian Railway News: अगले तीन दिनों तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, वंदे भारत समते कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा।
सिकंदराबाद-विशाखपट्टनम के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (2084) सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे रवाना होने वाली थी। लेट होने के कारण अब रात 7 बजे निकलेगी। वहीं, 30 अप्रैल और 2 मई को हटिया-सर.एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल एक्सप्रेस बेंगलुरु (12835) अपने निर्धारित समय शाम 06.25 मिनट से चार घंटे देरी से चलेगी।
- 1 मई को विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल (08527) ट्रेन रद्द रहेगी।
- 1 मई को रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08528) कैंसिल होगी।
- विशाखापट्टनम-कोरापुट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08546) और कोरापुट-विशाखापट्टनम (08545) ट्रेन 1 मई को रद्द रहेगी।
- विशाखापट्टनम-कोराटपुट इंटरसिटी एक्सप्रेस (18512) ट्रेन कैंसिल रहेगी। ट्रेन (18511) 2 मई को वापसी में भी रद्द होगी।
विशाखापट्टनम-किरांदुल नाइट एक्सप्रेस (18514) दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट हो जाएगी। वापसी में किरांदुल की जगह दंतेवाड़ा से चलेगी। 1 मई को विशाखापट्टनम-किरांदुल (08551) दंतेवाड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी।
Due to traffic cum power block for Bridge rebuilding works over Donkinanavalsa-Komatipalli section of RV Line in Waltair division,the following train services will be Cancelled as detailed below @RailMinIndia @EastCoastRail @DRMKhurdaRoad @DRMSambalpur @drm_raipur @secrail pic.twitter.com/MRv6Rrf1KN
— DRMWALTAIR (@DRMWaltairECoR) April 29, 2023