Indian Railways (भारतीय रेलवे) ने हाल के सालों में नए आइडियाज के साथ अनूठे काम किए, जिनका न केवल आर्थिक लाभ हुआ बल्कि देश-दुनिया में तारीफ भी खूब हुई। एक बार फिर रेलवे ने मिसाल पेश की है। दरअसल, खाली पड़े AC डब्बों का उपयोग चॉकलेट और नूडल्स जैसे खाद्य पदार्थों की ढुलाई के लिए किया गया। 8 अक्टूबर को गोवा के वास्को डी गामा से दिल्ली के ओखला तक 18 वातानुकूलित डिब्बों में 163 टन वजन के चॉकलेट और नूडल्स लाए गए। यह एवीजी लॉजिस्टिक्स की खेप थी। दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह एसी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 2115 किलोमीटर की दूरी तय की। इससे रेलवे को 12.83 लाख रुपए की कमाई हुई।
हुबली रेल मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) ने इस आइडिया को अमली जामा पहनाया है। अब तक चॉकलेट और नूडल्स जैसे खाद्य पदार्थों को सड़क मार्ग से ले जाया जाता था। बीडीयू के प्रयासों की सराहना करते हुए हुबली मंडल रेल प्रबंधक अरविंद मलखेड़े ने कहा कि रेलवे के पास तेज, आसान और लागत प्रभावी सेवाएं हैं और ग्राहकों को इसका फायदा पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
उद्योग जगत से जुड़े लोग भी रेलवे के इस प्रयास की तारीफ कर रहे हैं। अक्टूबर 2020 से हुबली डिवीजन की मासिक पार्सल कमाई 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर रही है। सितंबर 2021 के दौरान हुबली डिवीजन की पार्सल कमाई 1.58 करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष के दौरान सितंबर 2021 तक डिवीजन की संचयी पार्सल कमाई 11.17 करोड़ रुपये रही।
लौटेगी वंदे भारत, वो भी फास्ट ट्रैक पर
भारतीय रेलवे दो साल के भीतर 75 स्वदेशी वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करने के लिए काम कर रहा है। वंदे भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में वंदे भारत ट्रेन से कटरा से जम्मू तक की यात्रा की। यात्रा के दौरान, रेल मंत्री ने यात्रियों से बातचीत भा की और उनसे ट्रेन में आराम के स्तर और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा था।