Indian Railways: फ्री में करना चाहते हैं ट्रेन का सफर, तो यह है भारत की इकलौती ट्रेन, जहां नहीं लगता 1 भी रुपया
आपको जानकार हैरानी होगी कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी चलती है, जिसमें टिकट लेने की जरूरत ही नहीं है। न ट्रेन में कोई टीटी टिकट चेक करने आएगा और न ही स्टेशन पर आपसे कोई टिकट मांगेगा। इस ट्रेन का मालिकाना हक रेल्वे के पास नहीं, बल्कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पास है।
Publish Date: Mon, 29 Jul 2024 12:17:10 PM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Jul 2024 01:10:42 PM (IST)
1948 में भाखड़ा-नंगल रेलमार्ग पर हुई थी इस ट्रेन की शुरुआत।HighLights
- भारत में ट्रेनों में सफर करने को वैध टिकट होना जरूरी है।
- पंजाब-हिमाचल प्रदेश की सीमा पर ट्रेन का किराया नहीं है।
- करीब 75 साल से इस ट्रेन में लोग मुफ्त में सफर कर रहे हैं।
एंजेसी, नई दिल्ली। Indian Railways: अधिकतर लोगों का सपना होता है कि वह पूरी दुनिया घूम लें। कुछ लोग ऐसा अपना पूरा भी कर लेते हैं, लेकिन कई बार पैसों की परेशानी के कारण हमारा दुनिया घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है। भारत में ट्रेन का सफर सबसे सस्ता माना जाता है।
इतना ही नहीं अधिकतर लोगों को ट्रेन का सफर बहुत अच्छा लगता है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आपको फ्री में घूमने का मौका मिल सकता है। भारत में एक ऐसी ट्रेन है, जिसमें आपको फ्री में घूमने का मौका मिलता है।
![naidunia_image]()
बिना टिकट के सफर करना अपराध
भारतीय रेल्वे एशिया में दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन का सफर करते हैं। इस सफर के लिए आपको टिकट और रिजर्वेशन की जरूरत पड़ती है और बिना टिकट के ट्रेन में सफर करना अपराध माना जाता है। पकड़े जाने पर जुर्माना और कई बार तो जेल की सजा भी होती है।
ट्रेनों में टिकट की जांच के लिए टीटीई होते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आपको कोई टीटीई नहीं मिलेगा, क्योंकि यहां पर आप फ्री में सफर करेंगे।
फ्री में कर सकेंगे पूरा सफर
भारत में एक ऐसी रेल भी चलती है, जिसमें सफर करने के लिए ना तो आपको कोई रिजर्वेशन करने की जरूरत है और ना ही टिकट खरीदने की। आपका पूरा सफर फ्री में होगा। इस ट्रेन में लोग साल भर फ्री में सफर करते हैं। लगभग 75 साल से लोग इस ट्रेन में फ्री में यात्रा करते आ रहे हैं। इस ट्रेन का नाम है ‘भाखड़ा नंगल ट्रेन’।
![naidunia_image]()
इस रूट पर चलती है भाखड़ा नंगल ट्रेन
- हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर चलने वाली भाखड़ा नंगल ट्रेन पिछले 75 सालों से बिना किराए के लोगों को सफर करवा रही है।
- नंगल और भाखड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन में यात्रियों को टिकट की जरूरत नहीं होती है। इस ट्रेन के कोच लकड़ी से बने होते हैं।
- ट्रेन डीजल और इंजन पर चलती है। ट्रेन का कंट्रोल भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के पास है।
- इसमें एक बोगी पर्यटकों के लिए और एक बोगी महिलाओं के लिए रिजर्व होती है।
- ट्रेन को चलाने में करीब 50 लीटर डीजल रोज खर्च होता है। यह सफर 13 किलोमीटर का होता है, जो कि बेहद खूबसूरत है।