Indian Railways : लखनऊ से पूर्वोत्तर के लिए अब सीधी यात्रा हो सकेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर आयोजित समारोह में गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। अभी तक लखनऊ से पूर्वोत्तर के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी। रेल मंत्री ने कानपुर-ब्रह्मावर्त मेमू और मैलानी-बिछिया मीटर गेज ट्रेन में विस्टाडोम कोच (पारदर्शी शीशों वाले) का भी शुभारंभ किया। अब पर्यटक दुधवा के जंगलों का विस्टाडोम कोच में बैठकर आनंद ले सकेंगे।
यह रहेगा ट्रेन का समय और रूट
ट्रेन न. 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोगाईगांव, गोलपारा टाउन होकर अगले दिन दोपहर 3ः30 बजे कामाख्या पहुंचेगी, जबकि वापसी में 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 11 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 6ः30 बजे चलकर अगले दिन गोमतीनगर रात 1ः40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास की चार, स्लीपर की छह, एसी थर्ड की छह और एसी सेकेंड की दो बोगियां होंगी।
पूर्वोत्तर से म्यांमार की सीमा तक फाइनल सर्वे को मंजूरी
भारत-म्यांमार संबंधों को और बेहतर करने के लिए रेलवे ने अपना काम तेज कर दिया है। पूर्वोत्तर से म्यांमार की सीमा तक भारतीय क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के लिए रेल मंत्रालय ने फाइनल सर्वे को मंजूरी दे है। मंत्रालय के अनुसार मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह की मांग पर ये मंजूरी 2 घंटे के अंदर दी गई है। दरअसल मणिपुर के मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उनकी पूर्वोत्तर यात्रा के दौरान यह मांग की थी कि म्यांमार तक नई रेल लाइन को एक्सटेंशन दिया जाए।