Ticket Booking: जानें क्या है Master list Feature, तेजी से बुक होगा ट्रेन का तत्काल टिकट
IRCTC Master List इस फीचर में तहत आप खुद की और अपने साथ सफर में जाने वाले यात्रियों की डिटेल पहले से भरकर रख सकते
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 06 Jul 2023 11:18:44 AM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Jul 2023 11:19:19 AM (IST)

IRCTC Master List। अगर आप कहीं यात्रा का प्लान बनाते हैं तो सफर के लिए पूरी तैयारी करना तो बहुत आसान होता है लेकिन रेलवे की टिकट बुक करना सबसे मुश्किल काम होता है। कई बार तत्काल टिकट बुकिंग के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है। ऐसे में आप IRCTC के Master list Feature का लाभ उठा सकते हैं और इस फीचर के इस्तेमाल से तत्काल टिकट बुकिंग करने में काफी समय भी बचेगा और टिकट बुकिंग की संभावना काफी बढ़ जाती है।
जानें क्या है Master List Feature
जब कोई रेलयात्री अपनी टिकट रिजर्व करता है और इसके लिए
आईआरसीटीसी की ओर से Master list Feature का एक शानदार फीचर उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर में तहत आप खुद की और अपने साथ सफर में जाने वाले यात्रियों की डिटेल पहले से भरकर रख सकते हैं। जब
तत्काल टिकट बुक करते हैं तो इस लिस्ट से हम सदस्यों का चुनाव तत्काल कर सकते हैं। इस दौरान काफी समय की बचत होती है। जैसे ही तत्काल विंडो खुलेगा, आपका टिकट आसानी और जल्दी से बुक हो जाएगा।
तत्काल टिकट बुक करें तो इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप सफर के लिए ट्रेन की कंफर्म टिकट बुक कराना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि AC क्लास के टिकट की बुकिंग 10 बजे से होती है। साथ ही स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।
यहां जानें तत्काल टिकट की पूरी प्रोसेस
- IRCTC वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- Master list Feature में पहले से जानकारी सबमिट करें।
- तत्काल विंडो खुलने का इंतजार करें।
- अपनी ट्रेन का चयन कर तत्काल कैटेगरी का चयन करें।
- EC/ 2AC/ 3AC/ CC/ SL/ 2S क्लास को चुनें।
- Master list Feature से सदस्यों को चुनाव करें।
- बुक टिकट पर क्लिक कर पेमेंट प्रोसेस पूरी करें।