नईदुनिया, जबलपुर (IRCTC Rameswaram Yatra): मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत रामेश्वरम तीर्थ के दर्शन कराने के लिए पंजीयन करा चुके वृद्धजन, वरिष्ठ नागरिकों को अब करीब ढाई माह और इंतजार करना होगा।
कारण 15 दिसंबर को रामेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए वृद्धजनों को ले जाने वाली स्पेशल ट्रेन अब एक मार्च को जबलपुर से रवाना होगी। दरअसल, वर्तमान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और अन्य कारणों से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने निर्धारित शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
इस बीच, इंदौर से खबर है कि शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से मोबाइल जब्त किए है। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक आरोपी गोपाल खिंची निवासी कांदीखेड़ा राघवगढ़ ने शांति एक्सप्रेस और आरोपित वीरेंद्र उर्फ वीरू मेवाड़े ने आंबेडकर नगर एक्सप्रेस से मोबाइल चुराए थे। पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला का पर्स चोरी हो गया। वह ट्रेन के शयनयान, तृतीय श्रेणी में बिलासपुर से भोपाल आ रही थीं, तभी रास्ते में उनका पर्स चोरी हो गया।
वहीं जांच के लिए ट्रेन में पहुंची पुलिस को सीसीटीवी नहीं ही मिले, जिसके चलते आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है। कौशल्या यादव लालघाटी इलाके में रहती हैं। उनके पति रितेश खतवानी शहर के एक निजी बैंक में मैनेजर हैं।
कौशल्या बिलासपुर स्थित अपने मायके गई थीं और पांच दिसंबर को राजधानी एक्सप्रेस से वापस भोपाल लौट रही थीं। ट्रेन नागपुर से आगे पहुंची थी तो वे वॉशरूम गई थीं। इसी दौरान उनका पर्स चोरी हुआ था, जिसमें करीब ढाई लाख रुपये के जेवर रखे थे।
औबेदुल्लागंज पहुंचने पर उन्हें पर्स चोरी की जानकारी हुई। उनके पति रितेश ने जीआरपी पुलिस से शिकायत की और कई बार चक्कर काटे तो पुलिस ने बताया कि ट्रेन में सीसीटीवी ही नहीं है, जिसके चलते आरोपित नहीं मिल पा रहा है।