डिजिटल डेस्क। क्या आप भी पूर्वोत्तर भारत की वादियों और बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा लेना चाहते हैं। यदि हां तो ऐसी यात्रियों के लिए IRCTC ने एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज (IRCTC Tour Package) में ट्रेन टिकट, होटल में रुकना, खाने-पीने की सुविधाएं मिल रही हैं। इससे यात्रियों बिना किसी झंझट के हफ्तेभर की आरामदायक यात्रा का अनुभव ले सकते हैं।
IRCTC ने "ईस्टर्न हिमालयन" नाम से एक पैकेज तैयार किया है, जिसमें ट्रेन और रोड दोनों का सफर शामिल है। पैकेज हर शनिवार हावड़ा से शुरू होता है और गुरुवार को वापसी होती है। 6 दिन और 5 रात के इस सफर में गंगटोक और दार्जिलिंग दोनों जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन और फिर रोड से आगे की यात्रा होगी। गंगटोक और दार्जिलिंग के अच्छे होटलों में रुकने का इंतजाम किया गया है। खाने-पीने की सुविधा जैसे नाश्ता और डिनर शामिल, साथ ही ट्रेन का भोजन भी है। इस टूर में त्सोमगो झील, बाबा मंदिर, टाइगर हिल, मठ, चाय बागान, और स्थानीय दर्शनीय स्थल देखने को मिलेंगे।
कम्फर्ट और डीलक्स दोनों कैटेगरी उपलब्ध हैं। कीमत लगभग ₹29,785 से शुरू होकर ₹46,745 प्रति व्यक्ति तक जाती है। बच्चों के लिए अलग दरें रखी गई हैं। पैकेज में रोपवे, घुड़सवारी जैसी अतिरिक्त गतिविधियों का शुल्क शामिल नहीं है।
किसी भी प्राकृतिक आपदा, हड़ताल या रोड ब्लॉकेज की स्थिति में अतिरिक्त खर्च यात्रियों को खुद उठाना होगा। कैंसलेशन के नियम भी साफ बताए गए हैं। जितना नजदीक रद्द करेंगे, उतनी ज्यादा कटौती होगी।
सिक्किम की राजधानी गंगटोक तो मानो किसी पोस्टकार्ड से निकलकर आई हो। यहाँ बर्फीली चोटियाँ, खूबसूरत नजारे और पुराने मठ (Monastery) हर किसी को आकर्षित करते हैं। घूमने के लिए त्सोमगो झील, बाबा हरभजन सिंह स्मारक, एंचे मठ और कंचनजंघा का दृश्य वाकई लाजवाब है।
यह भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: चार धाम यात्रा का सपना होगा पूरा, रेलवे ने लॉन्च किया शानदार टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल्स
दार्जिलिंग का नाम सुनते ही चाय बागानों की खुशबू और बादलों से घिरी वादियाँ आँखों के सामने आ जाती हैं। इसे "हिल्स की रानी" भी कहा जाता है। यहाँ टाइगर हिल से सूर्योदय देखना अपने आप में यादगार अनुभव है। गुम मठ, बतासिया लूप, पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क और जापानी मंदिर भी खास जगहों में गिने जाते हैं।