IRCTC Tour Package: अब सस्ते में करें थाईलैंड की सैर, रेलवे लाया शानदार टूर पैकेज
IRCTC Tour Package IRCTC का ये टूर पैकेज EXOTIC THAILAND EX JAIPUR के नाम से लॉन्च किया गया है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 18 Aug 2023 12:04:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Aug 2023 12:05:07 PM (IST)
यात्रियों को 5 रात और 6 दिन के लिए थाईलैंड की शानदार जगहों की सैर कराई जाएगी।HighLights
- IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट के जरिए यात्रा कराई जाएगी।
- बैंकॉक और पटाया जैसे शानदार शहरों की सैर कराई जाएगी।
- इस टूर पैकेज में यात्रियों को आने-जाने के लिए टिकट की सुविधा मिलेगी।
IRCTC Tour Package। यदि आप दशहरा, दीपावली या न्यू ईयर पर विदेश की सैर करने का प्लान बना रहे हैं तो इस दौरान थाईलैंड की सैर करना मौसम के लिहाज से शानदार हो सकता है। इसे ही ध्यान में रखते ही आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। IRCTC का ये टूर पैकेज EXOTIC THAILAND EX JAIPUR के नाम से लॉन्च किया गया है, जिसमें यात्रियों को 5 रात और 6 दिन के लिए थाईलैंड की शानदार जगहों की सैर कराई जाएगी।
इन जगहों पर जाएंगे यात्री
IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट के जरिए यात्रा कराई जाएगी और बैंकॉक और पटाया जैसे शानदार शहरों की सैर कराई जाएगी। साथ आसपास के प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। इस टूर पैकेज में यात्रियों को आने-जाने के लिए टिकट की सुविधा मिलेगी और साथ ही अच्छी होटल की सुविधा भी मिलेगी। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा। यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस भी किया जाएगा।
जानें कितना है टूर पैकेज का दाम
यदि IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आप ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो 61,995 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा दो लोगों को 54,860 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा। 3 लोगों के लिए भी प्रति व्यक्ति 54,860 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं बच्चों के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 50,965 और बिना बेड के 46,290 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने दी ये जानकारी
आईआरसीटीसी के मुताबिक अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए की जा सकती है। साथ ही IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।