IRCTC Tour Packages। आने वाले दिनों में यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुजरात जाने का प्लान बना सकते हैं। दरअसल गुजरात के सैर-सपाटे के लिए आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत IRCTC 8 दिन और 7 रात के लिए गुजरात की सैर कराएगा। इस टूर पैकेज को GARVI GUJARAT (CDBG09) नाम दिया गया है।
Begin a journey filled with divine blessings and historic explorations with the Gujarat Extravaganza Package with Statue of Unity.
Book now on https://t.co/dZk48HCCnj#DekhoApnaDesh #travel pic.twitter.com/kxd1CMYcvG
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 29, 2023
IRCTC का गुजरात टूर पैकेज 9 अक्टूबर को शुरू होगा। इस पैकेज के तहत यात्रियों को स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा, पाटन जैसे दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को काफी सस्ते में फ्लाइट मोड में सैर कराई जाएगी।
पर्यटन के लिहाज के गुजरात काफी समृद्ध राज्य हैं। गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, लक्ष्मी विलास पैलेस, पोरबंदर शहर, अक्षरधाम मंदिर, रानी की वाव, साबरमती आश्रम, वाटसन संग्रहालय, गांधी म्यूजियम, स्वामी नारायण, द्वारका मंदिर, गिर अभयारण्य के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं।