
डिजिटल डेस्क। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के खास मौके पर पर्यटकों के लिए एक शानदार दुबई टूर पैकेज पेश किया है। यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए है, बल्कि इसका एक विशेष उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करना भी है।
IRCTC के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस विशेष यात्रा की योजना इस तरह बनाई गई है कि भारत के विभिन्न कोनों से लोग इसमें शामिल हो सकें। कोच्चि, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों के नागरिक इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी इन सभी शहरों के पर्यटकों को दुबई में एकत्रित करेगा, जिससे वहां एक 'संयुक्त भारतीय समूह' का निर्माण होगा, जो एक साथ प्रवास और भ्रमण करेगा।
4 रात और 5 दिन के इस व्यापक टूर पैकेज की कीमत 94,730 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है। इस खर्च में पर्यटकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें निम्नलिखित सेवाएं शामिल हैं...
IRCTC जयपुर के अपर महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक, पर्यटकों को दुबई की विश्वप्रसिद्ध जगहों की सैर कराई जाएगी। इसमें दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का लाइट एंड साउंड शो, लुभावना मिरेकल गार्डन, पाम जुमेराह, गोल्ड सूक और स्पाइस सूक शामिल हैं। इसके अलावा, समूह को अबू धाबी ले जाया जाएगा, जहां वे भव्य शेख जायद मस्जिद और हाल ही में बने हिंदू मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।
इस विशेष 'रिपब्लिक डे दुबई टूर' के लिए बुकिंग की अंतिम तिथि 6 जनवरी तय की गई है। जो पर्यटक इस यादगार यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। समय कम होने के कारण अधिकारियों ने जल्द आवेदन करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- Venezuela Crisis: 10 भारतीय लिस्टेड कंपनियों का बिजनेस दांव पर, रिलायंस और ONGC पर टिकी नजर