‘ऐसा लग रहा है जैसे दाऊद इब्राहिम अहिंसा का प्रवचन दे रहा हो’... शिवराज सिंह चौहान पर क्यों भड़की दिल्ली सीएम आतिशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस से बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। अब किसानों के मुद्दे पर भाजपा और आप नेता आमने-सामने हैं। पढ़िए बयानबाजी।
Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 12:57:41 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 01:06:50 PM (IST)
आतिषी और शिवराज सिंह चौहान के फाइल फोटो।HighLights
- शिवराज सिंह ने लिखी थी किसानों के मुद्दे पर चिट्ठी
- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिया चिट्ठी का जवाब
- अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा
एजेंसी, नई दिल्ली (Delhi Assembly Elections 2025)। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किसी भी समय हो सकता है। इससे पहले ही सियासी घमासान जारी है। ताजा खबर किसानों के मुद्दे पर है।
दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने किसानों के मुद्दे पर एक चिट्ठी लिखी थी और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था कि उसने किसानों के लिए कुछ नहीं किया।
शिवराज की चिट्ठी पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने जवाब दिया। आतिशी ने कहा कि भाजपा ने किसानों को सिर्फ धोखा दिया है। यह पार्टी जब किसानों की बात करती है, तो लगता है कि दाऊद इब्राहिम अहिंसा पर प्रवचन दे रहा हो।
![naidunia_image]()
किसानों के मुद्दे पर केजरीवाल का एक्स पोस्ट
- किसानों के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट किया। लिखा - पंजाब में किसान कई दिनों से धरने और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। इनकी वही मांगे हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थी लेकिन अभी तक लागू नहीं की।
केजरीवाल ने आगे लिखा - 'बीजेपी सरकार अब अपने वादे से मुकर गई। बीजेपी सरकार किसानों से बात तक नहीं कर रही। उनसे बात तो करो। हमारे ही देश के किसान हैं। बीजेपी को इतना ज़्यादा अहंकार क्यों है कि किसी से बात भी नहीं करते?'
'पंजाब में जो किसान अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं। उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी। देश के किसानों को बता दूं कि जो तीन काले कानून केंद्र ने तीन साल पहले किसानों के आंदोलन की वजह से वापिस लिए थे, उन्हें “पालिसी” कहकर केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से दोबारा लागू करने की तैयारी कर रही है।'