Jodhpur Rains: जोधपुर सहित समूचे मारवाड़ क्षेत्र में बारिश का असर देखने को मिला है। कई जगह मार्ग अवरुद्ध हुए हैं। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण जोधपुर मण्डल के राई का बाग स्टेशन पर पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि भारी बरसात के कारण निम्न रेल सेवाएं रद्द/आंशिक रद्द रहेंगी। इसी क्रम में प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली पांच रेल सेवाओं को रद्द किया गया है। कुछ रेल सेवाओं को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है वही जोधपुर तक पहुंचने वाली रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है। भारी बारिश और भीषण जल-जमाव के बीच जोधपुर जिला कलेक्टर ने आज (27 जुलाई) को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।
भारी बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट
1. गाडी संख्या 04846, बारा-बिलाड़ा रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।
2. गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।
3. गाडी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।
4. गाडी संख्या 04841, जोधपुर- भीलड़ी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।
5. गाडी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द की गई है।
भारी बारिश के कारण आंशिक रद्द रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को अबोहर से रवाना हुई है वह रेलसेवा मेड़ता रोड तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मेड़ता रोड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
2. गाडी संख्या 14824, रेवाड़ी -जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को रेवाड़ी से रवाना हुई है वह रेलसेवा बनाड़ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बनाड़ -जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
3. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर के स्थान पर मेड़ता रोड स्टेशन से बठिण्डा के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-मेड़ता रोड स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Koo Appजोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी। 1/2- Ashok Gehlot (@gehlotashok) 26 July 2022
Koo Appभारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित होने की स्थिति में सबसे जरूरी है सावधानी! हमें हर जरूरी सूचना के मुताबिक स्वयं को और दूसरों को भी अलर्ट रखना होगा! इसलिए वस्तुस्थिति पर नज़र बनाए रखें। जलमग्न और खतरेवाले स्थानों में न जाएं। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें। मैं जोधपुर मेयर, जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं। राहत के उपाय युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। #Rajasthan- Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) 26 July 2022
Koo Appजोधपुर में अचानक अधिक बारिश होने से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। कल से ही जिला कलेक्टर से स्थिति को लेकर संपर्क बना हुआ है एवं किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। अभी स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है। आमजन से निवेदन है कि हर तरह की सावधानी बरतें।- Ashok Gehlot (@gehlotashok) 26 July 2022