Kashmir Issue: विपक्षी नेताओं के साथ राहुल गांधी शनिवार को जाएंगे कश्मीर, स्थानीय प्रशासन बोला- मत आओ
राहुल श्रीनगर में स्थानीय लोगों से मिलेंगे और आर्टिकल 370 हटाने के बाद बने हालात पर बात करेंगे।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 23 Aug 2019 08:09:59 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Aug 2019 09:30:13 PM (IST)
श्रीनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को कश्मीर का दौरा करेंगे। राहुल के साथ विपक्ष के करीब 9 अन्य नेता भी रहेंगे। राहुल श्रीनगर में स्थानीय लोगों से मिलेंगे और आर्टिकल 370 हटाने के बाद बने हालात पर बात करेंगे। राहुल के साथ गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, सीपीआई के डी. राजा, सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी, आरजेडी के मनोज झा भी मौजूद रहेंगे।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राहुल और विपक्षी नेताओं से ऐसा नहीं करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि वे घाटी में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्षी नेताओं से आने से लोगों को असुविधा होगी।
बता दें, जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के सबसे बड़े फैसले के बाद राहुल ने विदेश मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा था कि कश्मीर में हिंसा फैल रही है और मोदी सरकार सच्चाई छुपा रही है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल को कहा था कि वे यहां (कश्मीर) आना चाहते हैं तो वे हेलिकॉफ्टर मुहैया करवा सकते हैं।