डिजिटल डेस्क, कठुआ। Kathua Terror Attack: रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद आंतकियों ने दोबारा कायराना हरकत की है। दहशतगर्दों ने इस बार जम्मू के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के सैदा गांव को निशाना बनाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने कथित तौर पर गोलियां चलने की आवाज सुनी। फायरिंग की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, तीन संदिग्ध आतंकियों ने हवा में फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सुरक्षा बलों को दी। बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। आतंकियों की फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आतंकवादी हमले के मद्देनजर डीसी कठुआ राकेश मिन्हास के साथ ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं एसएसपी अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ उसका मालिक भी फोन पर संपर्क में है। उन्होंने कहा, 'पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त अभियान चल रहा है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।'
बता दें कि रविवार को आतंकियों ने वैष्णोदेवी जा रही श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था। जिससे बस खाई में गिर गई। फिर घायल यात्रियों पर गोलीबारी की। रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा ने नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि 33 लोग घायल हो गए।