
डिजिटल डेस्क, इंदौर। कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह अब तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रहेंगे। इस दौरान उन पर 24 घंटे सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। सोमवार को केजरीवाल की ईडी की कस्टडी खत्म होने पर कोर्ट लाया गया था। कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल में भेजने का फैसला सुना दिया। उसके बाद केजरीवाल के समर्थक बौखला गए। वह सब तिहाड़ के सामने इकट्ठा हो गए। केजरीवाल को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट से बाहर निकाला गया।
अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की जानकारी मिलने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर उनके समर्थक जुटने शुरू हो गए। एएनआई के वीडियो में दिख रहा है कि समर्थकों ने जमकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कुछ समर्थक पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए थे। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को जेल के सामने से हटाने दिया। इस दौरान जाम लगने की वजह से लोगों को परेशानी भी हुई।
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने सड़क पर बैठी हुई थीं, जिससे जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिसकर्मियों ने पकड़कर वहां से हटाया। सभी केजरीवाल के समर्थक मांग कर रहे थे कि उनको जेल से बाहर निकाला जाए। कई महिलाओं को हटाने के प्रयास में चोट भी आई है।
अरविंद केजरीवाल ने जेल जाते समय कोर्ट से तीन किताबें मांगी हैं। उन्होंने भगवद्गीता, रामायण व नीरजा तिवारी की पुस्तक हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइट मांगी। उन्होंने धार्मिक लॉकेट की भी मांग की है।