E-Challan 2025: कट जाए गाड़ी का चालान तो यहां मिलेगी पूरी डिटेल, आसानी से भर करेंगे फाइन
गाड़ी चालते समय कई बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन हो जाने पर E- challan कट जाता है। इन ई-चालानों की जानकारी परिवहन विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही उनका भुगतान भी किया जा सकता है।
By Roman Tiwari
Edited By: Roman Tiwari
Publish Date: Wed, 11 Jun 2025 02:11:35 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Jun 2025 02:53:57 PM (IST)
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं ई- चालान की जानकारीHighLights
- E-Challan कटने पर परिवहन विभाग की वेबसाइट से प्राप्त करें जानकारी
- ई-चालान ऑनलाइन चेक करना और भुगतान करना चरणों की प्रक्रिया है
- ई-चालान से बचने के लिए वाहन चालकों को नियमों का पालन करना चाहिए
न्यूज डेस्क, इंदौर: भारत में यातायात नियमों का पालन न करना एक दण्डनीय अपराध है। ऐसा करने पर ट्रैफिक पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आपका चालान काट सकती है। जिसका भुगतान करना आवश्यक होता है। पहले ये चालान ऑफलाइन काटे जाते थे, जहां ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर यातायात पुलिस मौके पर ही आपका चालान काट कर रसीद आपके हाथ में थमा देती थी, जिसका तत्काल भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब ई-चालान काटे जाते हैं, जिसका भुगतान ऑनलाइन करना होता है।
चालान भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार की और से ई-चालान की व्यवस्था लायी गई है। वहीं अब सड़क हर जगह सीसीटीवी कैमरा और स्पीड सेंसर कैमरा लगे हुए हैं। ऐसे में यदि कोई भी चालक यातायात नियमों को तोड़ते हुए कैमरे में कैद हो जाए तो उसके खिलाफ ई-चालान जारी कर दिया जाता है। लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि ई चालान कैसे भरा जाता है और यह कैसे पता लगाया जाए कि, उसके खिलाफ कोई चालान कटा है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Liquor: शराब विक्रेताओं की मनमानी खत्म, दुकानों पर लगे QR कोड, अब जान सकेंगे असली दाम
अपने चालान की जानकारी निकालने के लिए आप परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं । साथ ही उस वेबसाइट पर ऑनलाइन चालान भुगतान भी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से कोई भी व्यक्ति चालान का भुगतान कर सकता है। सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ई चालान वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाएं।
- ई-चालान ऑनलाइन चेक करने और भुगतान करने के चरण:
- परिवहन ई-चालान वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले वाहन चालक या चालान भुगतान करने वाले को परिवहन विभाग के ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है।
- "चालान स्थिति की जांच"- वेबसाइट पर चालान की स्थिति की जांच करने और भुगतान करने के विकल्प की तलाश करें।
- अपना विवरण दर्ज करें: विकल्प पर जाकर अपना चालान नंबर, वाहन पंजीकरण संख्या या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें।
- विवरण दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को सटीकता और सतर्कता के साथ भरें और सबमिट करें ।
- अपने लंबित चालान देखने के लिए "विवरण प्राप्त करें" बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपके पास कोई लंबित चालान है, तो "अभी भुगतान करें" विकल्प चुनें।
- चालान का भुगतान करने के लिए विकल्प का चयन करें। जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI जैसे उपलब्ध विकल्पों में से अपनी पसंदीदा भुगतान विधि चुनें।
- ऐस बार भुगतान कर देने के बाद, भुगतान पूरा करने के लिए संकेतों का पालन करें और सुनिश्चित करें कि लेनदेन सफल हुआ।
- भुगतान सफल होने के बाद, आपको एक लेनदेन आईडी प्राप्त होगी और आप भविष्य के संदर्भ के लिए रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:परिजन की मृत्यु के बाद ऐसे करवा सकते हैं PAN Card cancel, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानिए पूरी प्रक्रिया
इस प्रकार परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपने ई-चालान की स्थिति की जांच कर सकता है और उसका भुगतान कर सकता है। हालांकि ई-चालान से बचने के लिए सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए और सभी ट्रफिक निर्देशों का पालन करना चाहिए।