उज्जैन में विवादित टिप्पणी के विरोध के चलते कुमार विश्वास का वडोदरा का कार्यक्रम रद्द
उज्जैन में रामकथा वाचन में कुमार विश्वास ने एक प्रसंग की चर्चा करते हुए वामपंथियों को कुपढ़ तथा आरएसएस को अनपढ़ कहा था। ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 24 Feb 2023 09:11:48 PM (IST)Updated Date: Fri, 24 Feb 2023 09:15:15 PM (IST)

अहमदाबाद। जाने माने कवि एवं कथावाचक विश्वास कुमार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर की गई टिप्पणी के चलते वडोदरा गुजरात में होने वाले अपने अपने श्याम के कथावाचन का कार्यक्रम आयोजक ने रद्द कर दिया।अपने अपने श्याम नामक कार्यक्रम वडोदरा के नवलखी मैदान पर आगामी 3 व 4 मार्च को प्रस्तावित था लेकिन उज्जैन में रामकथा वाचन के एक कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास ने एक प्रसंग की चर्चा करते हुए वामपंथियों को कुपढ तथा आरएसएस को अनपढ बता दिया था।
कुमार के इस बयान के बाद से भाजपा व संघ नेताओं ने सख्त जवाब भी दिया लेकिन अब इसका असर गुजरात में होने वाले उनके एक कार्यक्रम पर भी पड़ता नजर आ रहा है। वडोदरा में कार्यक्रम के आयोजक डॉ जिगर ईनामदार के नाम से इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्ट में बताया गया कि नुकसान की परवाह किए बिना वे इस कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं, इसके लिए अब तक 52 हजार ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है लेकिन आयोजक ने राष्ट्र एवं संस्क्रति के लिए कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर की गई टिप्पणी से इतने आहत हुए कि अब उन्होंने इस को निरस्त करना ही मुनासिब समझा।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मई 2022 में कुमार विश्वास ने अहमदाबाद में अपने अपने राम नामक कार्यक्रम किया था जिसका आयोजन एक भाजपा समर्थक संस्था राम सेवा समिति ने किया था। भाजपा मीडिया सेल ने इसका प्रचार किया तथा फ्री पास भी बांटे थे, प्रेस को आमंत्रण भी मीडिया सेल की ओर से भेजा गया था। तब अटकलें लगाई गई थीं कि गुजरात में धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रभाव को कम करने के लिए भाजपा ने कुमार विश्वास के इस कार्यक्रम को जनता के बीच खूब प्रचारित किया।