एजेंसी, मुंबई, Kunal Kamra Latest Video। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने ताजा वीडियो में एक बार फिर नेताओं पर व्यंग्य किया है। दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई थी।
कुणाल कामरा ने इसी का मजाक उड़ाया है। उन्होंने 'हम होंगे कामयाब' गाने की तर्ज पर नेताओं, खासतौर पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों को निशाना बनाने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया पर भाजपा और राकांपा (सपा) के दो गुटों के एक-दूसरे पर हमला करने और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें घसीटकर वापस ले जाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह झगड़ा गुरुवार को विधानसभा भवन के बाहर आव्हाड के कुछ दिन पुराने 'मंगलसूत्र चोर' वाले बयान को लेकर हुई बहस से शुरू हुआ। हालांकि राकांपा (सपा) नेता ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन माना गया कि उनका तंज भाजपा के गोपीचंद पडलकर पर था।
इस साल की शुरुआत में कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप स्पेशल 'नया भारत' के दौरान 'हम होंगे कामयाब' गाने की पैरोडी इस्तेमाल करके उसे 'हम होंगे कंगाल' के रूप में गाया था, जिसके काफी बवाल मचा था।
तब कामरा ने एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था। यह भी कहा कि कैसे शिंदे ने 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी, जिससे शिवसेना में फूट पड़ गई और सरकार गिर गई।