नौकरी छोड़ो, पर PF को न छेड़ो, आगे चलकर होगा यह फायदा
यहां पढ़िए EPFO के वे नियम जो नौकरी छोड़ने या छूटने की स्थिति में बहुत काम के हो सकते हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 08 Aug 2019 12:14:03 AM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2019 12:37:12 AM (IST)

मल्टीमीडिया डेस्क। नौकरीपेशा लोगों की जिंदगी में ऐसी स्थिति बनती रहती है कि वे एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी में जाने का फैसला करते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी कर्मचारी भविष्य निधि यानी PF में छेड़छाड़ कर बैठते हैं। इसको लेकर सलाह दी जाती है कि नौकरी भले ही छोड़ें, लेकिन PF के साथ छेड़छाड़ न करें। जानिए इसी बारे में -
- कई बार नौकरी छूटने या छोड़ने पर लोग अपने PF खाते में जमा राशि को निकाल लेते हैं। EPFO की वेबसाइट के मुताबिक, नियमानुसार यदि आपने नौकरी छोड़ दी है तो भी आप जमा राशि को PF खाते में रखे सकते हैं और अच्छा खासा ब्याज ले सकते हैं।
- यदि कोई इस रकम को निकाल लेता है, तो उसके पेंशन पाने के अवसर खत्म हो जाते हैं। इसलिए नौकरी बदलने के बाद पुराने PF खाते में जमा राशि को नए खाते में ट्रांसफर करवा लें। UAN की मदद यह प्रक्रिया बहुत आसान है।
- नियम कहता है कि नौकरी छोड़ने के बाद कर्मचारी अपनी तरफ से PF खाते में राशि जमा नहीं कर सकता है, क्योंकि इसमें नियोक्ता का हिस्सा जमा होना जरूरी है।
- यदि आप नौकरी छोड़ने के बाद नई कंपनी ज्वाइन करते हैं, तो नियोक्ता का हिस्सा फिर जमा होने लगेगा और PF की राशि अच्छे ब्याज के साथ फिर बढ़ने लगेगी।
- सबसे अच्छी बात यह है कि रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचारी PF जमा पर ब्याज हासिल कर सकता है। हालांकि रिटायरमेंट के तीन साल बाद खाता निष्क्रिय हो जाता है।
- नौकरी पर रहते हुए पीएम राशि निकालने की कोई समय-सीमा नहीं है। हां यदि नौकरी छोड़ते हैं तो कर्मचारी को यह राशि हासिल करने के लिए दो माह इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: जम्मू के बदले हालातों के चलते आतंकी वारदात की आशंका, पंजाब में अलर्ट, पुलिस की छुट्टियां निरस्त