LIVE भवानीपुर उपचुनाव रिजल्ट: पश्चिम बंगाल के भवानीपुर उपचुनाव में सीएम ममता बनर्जी ने रेकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ वह अपनी सीएम पद की कुर्सी बचाने में भी सफल हो गई हैं। ममता बनर्जी को यहां एकतरफा जीत मिली, उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से पटखनी दी। ममता बनर्जी के लिए यह चुनाव बेहद अहम था क्योंकि सीएम पद पर बने रहने के लिए उन्हें विधानसभा का सदस्य होना जरूरी था। भाजपा ने यहां महिला प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। भवानीपुर के अलावा जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है। यहां पढ़िए Bhabanipur Bypoll Result 2021 से जुड़ी हर अपडेट
I have won the Bhabanipur Assembly bypolls with a margin of 58,832 votes and have registered the victory in every ward of the constituency: Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata pic.twitter.com/EjK8htjUmC
— ANI (@ANI) October 3, 2021
Voting Timeline
2.45 PM: मतगणना के बाद ममता बनर्जी पहली बार सामने आईं, समर्थकों से मिली और कहा- केंद्र सरकार ने टीएमसी को सत्ता से बाहर करने की साजिश रची, लेकिन कामयाब नहीं हुए। मुझे चोट पहुंचाई गई ताकि मैं चुनाव न लड़ सकूं, लेकिन बंगाल की जनता का धन्यवाद जिसने सच का साथ दिया।
2.15 PM: चुनाव आयोग के अनुसार, 19वें दौर की मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से 52,017 मतों से आगे चल रही हैं।
1.00 PM: Mamata Banerjee 37950 वोट से आगे। ममता बनर्जी 55404 वोट, प्रियंका टिबरेवाल 17454 वोट, एस. बिस्वाद 2037 वोट, नोटा 842 वोट।
11.06 AM: ममता बनर्जी 12000 वोटों से आगे चल रही हैं। इस तरह उनकी जीत तय है। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
10.20 AM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 3680 वोटों से आगे चल रही हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 881 वोट मिले हैं।
9.10 AM: पहला रूझान किसी भी वक्त आ सकता है। भवानीपुर टीएमसी का गढ़ रहा है। यहां से 2011 और 2016 में ममता बनर्जी ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसलिए आज भी टीएमसी जीत को लेकर आश्वस्त है। ममता बनर्जी के बंगले के बाहर सुबह से टीएमसी कार्यकर्ता जमें हैं और जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
यहां भी क्लिक करें: प. बंगाल की 3 और ओडिशा की 1 सीट पर वोटों की गिनती जारी, जानिए ताजा अपडेट
8.10 AM: 30 सितंबर को हुए मतदान के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में 21 राउंड की मतगणना होगी। जबकि तृणमूल कांग्रेस का दावा ममता की जीत के प्रति आश्वस्त है, भाजपा ने दावा किया है कि उसने बहुत अच्छी टक्कर दी है।
मई में टीएमसी के शोभनदेव चट्टोपाध्याय के सीट खाली करने के बाद भबनीपुर में उपचुनाव कराना पड़ा, जिससे ममता बनर्जी के लिए सीट से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया।
2016 के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट को बरकरार रखा था, लेकिन 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उन्हें भाजपा के सुवेंदु अधिकारी (पूर्व टीएमसी नेता) से 1,956 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।