_20231029_122254.webp)
एजेंसी, कोच्चि। केरल के कोच्चि में बम ब्लास्ट हुआ है। करीब 2500 लोग एक कन्वेंशन सेंटर में जुटे थे। उसी दौरान धमाका हो गया। अब तक एक शख्स की मौत हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। 5 मिनट के अंतराल में 2 धमाके हुए। ब्लास्ट ऐसे समय हुए हैं, जब केरल में लगातार फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियां की जा रही है। बीते दिनों भी हमास के एक नेता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया था।
See the chronology
Y’day Hamas terrorists Khaled Mashal speaks from Qatar in a Kerala event and ask participants to prepare for Jihad & take the streets of India…Today 4 bomb blasts rock #Kerala where Jews live in Kalamassery !
This is a coordinated terrorist attack….today on… pic.twitter.com/MDWNSrWC9b
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) October 29, 2023
सोशल मीडिया पर लोग इस टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें, इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया था। खासतौर पर उन स्थानों पर अलर्ट किया गया था, जहां ईसाई या यहूदी रहते हैं।
ईसाई धर्म के लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे। आसपास के इलाकों से करीब 2500 लोग यहां जुटे थे। सुबह करीब 9.30 यहां धमाका हुआ था। अब तक पता नहीं चला कि धमाका कैसे हुआ।
.jpg)
आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। पहले एक ही ब्लास्ट की सूचना थी, लेकिन बाद में सूचना आई कि 4 से 5 धमाके हुए हैं। घायलों में 5 की हालत गंभीर है।
#WATCH | Visuals from Ernakulam, Kerala where one person died, and several injured in an explosion at a Convention Centre in Kalamassery https://t.co/hir8k808v2 pic.twitter.com/305HuzA4gg
— ANI (@ANI) October 29, 2023
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक को विस्फोट में घायल हुए लोगों को जल्द से जल्द उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है।
अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। मंत्री ने डॉक्टरों समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। सभी को तुरंत लौटने का निर्देश दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की और हालात का जायजा लिया।