ब्यूरो, नई दिल्ली (Technical Snag)। सोमवार को विमानों में तकनीकी खामी के एक के बाद एक चार सामने सामने आए। हर घटनाक्रम का संबंध भारत से रहा। तीन मामले में फ्लाइट भारत के किसी शहर आ रही थी। वहीं लखनऊ (Lucknow Airport) में तो लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानिए चारों घटनाक्रम के बारे में।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट 250 हज यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंची थी। लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए से चिंगारी निकली और धुआं उठा।
गनीमत रही कि चिंगारी आग नहीं बनी और समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। जानकारी के मुताबिक, पहिए में तकनीकी खामी और चिंगारी निकलने की सूचना सबसे पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी। तत्काल एयरपोर्ट की फायर टीम मौके पर पहुंची और हालात को बेकाबू होने से रोका।
आग न भड़के, इसके लिए फोम और पानी छिड़काव किया गया। विमान की लैंडिंग के बाद हालात काबू करने में 20 मिनट गए गए। इसके बाद ही यात्रियों को उतारा गया।
Smoke and sparks were seen coming from the wheel of a Saudi Arabia Airlines aircraft after it landed at Lucknow Airport. The fire team quickly responded and brought the situation under control. There were 250 passengers on board the aircraft.#Breaking #Lucknow pic.twitter.com/FZ7IGxp52S
— Archit Gupta (@architguptalive) June 16, 2025
जानकारी के मुताबिक, विमान ने रात 11.30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरी था। हादसा टलने की पुष्टि करने के बाद विमान को पुश बैक कर टैक्सी वे पर लाया गया। इसके बाद इंजीनियरों की टीम ने विमान की जांच की। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि क्या तकनीकी खामी आई थी।
विमान से जुड़ी एक अन्य खबर में हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइन्स की एक फ्लाइट रविवार शाम को यू-टर्न लेकर फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट लौट गई। फ्लाइट LH752 जर्मनी से रवाना हुई थी और उसे सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था।
पीटीआई के अनुसार, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को संदेश मिला कि विमान जर्मनी से उड़ान भरने के कुछ समय बाद फ्रैंकफर्ट लौट रहा था। फ्लाइटअवेयर डॉट कॉम के अनुसार, विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर है।
इस बीच, चेन्नई आने वाली ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट तकनीकी समस्या के कारण लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर वापस लौट गई। ब्रिटिश एयरवेज ने अपने बयान में कहा कि तकनीकी समस्या की रिपोर्ट के बाद विमान को एहतियात के तौर पर हीथ्रो वापस लौटना पड़ा।
फ्लाइटराडार24 के डेटा के अनुसार, फ्लाइट BA35 ने 36 मिनट की देरी के बाद दोपहर 1.16 बजे हीथ्रो एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। वेबसाइट के डेटा से पता चलता है कि बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लौटने से पहले कई बार स्ट्रेट ऑफ डोवर के ऊपर चक्कर लगाया।
ऐसा ही एक अन्य घटनाक्रम में हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के चलते वापस लौटना पड़ा। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तकनीकी गड़बड़ी किस प्रकार की थी। विमान एअर इंडिया का फ्लाइट संख्या एआई-315 ड्रीमलाइनर था। विमान को आज सुबह दिल्ली लैंड करना था।
इस बीच, गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना लेकर ताजा खबर यह है कि विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है। दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है, जो दुर्घटना के संभावित कारण का पता लगाने में मदद करेगा। हादसे में 270 लोग मारे गए, जिनमें 241 विमान में सवार थे।