Uttrakhand Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है, जहां पुल के पास से करीब 300 मीटर नीचे खाई में टैक्सी गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में वाहन दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति मिले। जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
घटना को लेकर पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुवानी कस्बे में सुनी पुल के पास 13 लोगों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जीप का ब्रेक फेल या चालक का नियंत्रण खो जाना संभावित कारण माना जा रहा है। दुर्घटना में अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस लगातार इस पर काम कर रही है। इसके इलावा तीनों घायल को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही है।