Mission 2024: शरद पवार ने की राहुल गांधी की तारीफ, तो शत्रुघ्न सिन्हा बोले- 2024 में ममता बनर्जी गेम चेंजर होंगी
Mission 2024: शरद पवार ने कहा, कांग्रेस बड़ी पार्टी है, उन्हें नेतृत्व करने दीजिए। हम कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 23 Feb 2023 10:00:56 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Feb 2023 10:40:00 AM (IST)

Mission 2024: अगले साल होने वाले आम चुनावों को लेकर सियासी घमासान अभी से शुरू हो गया है। एक तरफ भाजपा और मोदी सरकार है तो दूसरी तरफ इनका सामने के लिए एकजुट होने की कवायद में जुटी तमाम विपक्षी पार्टियां हैं।
ताजा खबर यह है कि विपक्षी एकता पर अब एनसीपी नेता शरद पवार का बयान आया है। शरद पवार ने न केवल राहुल गांधी की तारीफ की है बल्कि अपना रुख साफ करते हुए कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है, उन्हें नेतृत्व करने दीजिए। हम कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी को बताया गेम चेंजर
इस बीच, भाजपा और कांग्रेस छोड़ने के बाद टीएमसी का हाथ थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी की तारीफ की है। बकौल शत्रु, ममता बनर्जी 2024 के आम चुनावों में गेम चेंजर साबित हो सकती हैं। ममता बनर्जी एक शक्तिशाली और सशक्त सीएम हैं। गठबंधन पर कांग्रेस समय पर फैसला लेगी।
Mission 2024: Sharad Pawar on Rahul Gandhi
शरद पवार ने पुणे में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की तारीफ की। शरद पवार के मुताबिक, राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर जो सवाल उठाए हैं, वो सही हैं।
वहीं भारत जोड़ो यात्रा पर शरद पवार ने कहा, कुछ दिन पहले एक युवक कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर आया। देश की सत्ता पर काबिज लोगों ने उनकी तारीफ नहीं की। वह आदमी सिर्फ यह देखना चाहता था कि देश में कोई कमी तो नहीं, लेकिन मजाक उड़ाया गया। फिर भी वो चलते रहे और लोगों से मिलते रहे।
नीतीश कुमार भी कह चुके, हम तैयार, कांग्रेस फैसला करे
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विपक्षी एकजुटता और कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया था। नीतीश ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, यदि सभी दल एक साथ आ गए तो भाजपा को 2024 में 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी। हम (अन्य सभी दल) तैयार हैं, कांग्रेस जल्दी फैसला करे।
…लेकिन कांग्रेस और टीएमसी में बढ़ रहीं दूरियां
विपक्षी एकता में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी की क्या भूमिका रहेगी, इस पर सस्पेंस है। कारण- टीएमसी और कांग्रेस के बीच बढ़ती दूरियां। ताजा घटनाक्रम में गांधी द्वारा बुधवार को शिलांग में चुनावी सभा में तृणमूल कांग्रेस पर मेघालय चुनाव में भाजपा की मदद करने के लिए मैदान में उतरने व पैसा खर्च करने के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस बिफर गई है।
राहुल के आरोपों के बाद तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने उनपर पलटवार करते हुए घमंड की राजनीति त्यागने और खुद व पार्टी के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी। अभिषेक ने सिलसिलेवार ट््वीट में आरोप लगाया कि भाजपा का विरोध करने में कांग्रेस पूरी तरह विफल रही है। अप्रासंगिकता, अक्षमता और असुरक्षा ने उन्हें उन्माद की स्थिति में डाल दिया है। अभिषेक ने लिखा- मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि हम पर हमला करने के बजाय घमंड की राजनीति त्याग अपनी तरफ ध्यान दें। हमारा विकास पैसे से नहीं होता है, यह लोगों का प्यार है, जो हमें प्रेरित करता है।