Modi 3.0 Cabinet List: मंत्रिमंडल की अटकलों पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर देश नहीं चलेगा’
7 जून को एनडीए की संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के सभी सहयोगी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया में चल रही ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 07 Jun 2024 03:36:30 PM (IST)Updated Date: Fri, 07 Jun 2024 03:36:30 PM (IST)
पीएम मोदी ने की मंत्रिमंडल विस्तार पर बात।एएनआई, नई दिल्ली। 7 जून को एनडीए की संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के सभी सहयोगी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया में चल रही मंत्रिमंडल की अटकलों पर बात की। उन्होंने कहा कि सभी सांसद ब्रेकिंग न्यूज पर ध्यान न दें, क्यों कि इसके आधार पर देश नहीं चलने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि लोग आपके पास आएंगे और कहेंगे कि वे आपको कैबिनेट में जगह दिला सकते हैं। अब तकनीक ऐसी है कि मेरे हस्ताक्षर वाली सूची भी सामने आ सकती है। मेरा आपसे आग्रह है कि ये सभी प्रयास बेकार हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे इन साजिशों का शिकार न बनें।
पीएम मोदी ने आइएनडीआइए एलायंस पर किया हमला
आइएनडीआइए एलायंस ने इन चुनावों में फर्जी खबरों में विशेषज्ञता हासिल कर ली है। उनके पास दोहरी पीएचडी है। वे इसका उपयोग कर सकते हैं। मैं बता देना चाहता हूं कि अफवाहों से ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर देश नहीं चलेगा।