डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले अंबानी परिवार के पास लगभग 28 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो अदाणी परिवार की 14.01 लाख करोड़ रुपये से भी दोगुनी है। देश के सबसे मूल्यवान 300 भारतीय परिवारों के पास कुल मिलाकर 1.6 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 140 लाख करोड़ रुपये) से अधिक की संपत्ति है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 40 प्रतिशत से ज्यादा है। अकेले अंबानी परिवार की संपत्ति देश के जीडीपी का 12 प्रतिशत है।
रिपोर्ट में खुलासा
हुरुन और बार्कलेज की रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी परिवार की संपत्ति में पिछले साल 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह देश का सबसे अमीर पारिवारिक व्यवसाय बना हुआ है। अदाणी परिवार पहली पीढ़ी के उद्यमी द्वारा स्थापित सबसे मूल्यवान परिवार है। कुमार मंगलम बिड़ला परिवार की संपत्ति में पिछले साल 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 6.47 लाख करोड़ रुपये है। इस कारण वह कई पीढ़ियों वाले परिवारों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ये भी लिस्ट में शामिल
जिंदल परिवार ने 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी संपत्ति को 5.70 लाख करोड़ रुपये कर लिया है और वह सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, बजाज परिवार की संपत्ति में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है और वह एक स्थान नीचे जाकर पांचवे नंबर पर आ गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के शीर्ष 300 परिवारों ने पिछले साल प्रतिदिन लगभग 7,100 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। 37 ऐसे परिवार भी हैं जिनके पास एक अरब डॉलर (लगभग 8,700 करोड़ रुपये) से अधिक संपत्ति है। सूची में शामिल परिवारों में से केवल 11 प्रतिशत सेवा-क्षेत्र से जुड़े हैं, जबकि बाकी 89 प्रतिशत भौतिक वस्तुओं का उत्पादन और बिक्री करते हैं।
पिछले वर्ष सूची में नौ ऐसे परिवार भी शामिल हुए जो परिवार के बाहर पेशेवरों को अपने व्यवसाय चलाने देते हैं। मुंबई में 91 सबसे अमीर परिवार रहते हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 62 और कोलकाता में 25 परिवार हैं।
कुल कितने रुपये दान दिए गए
दान की बात करें तो, शीर्ष परिवारों ने पिछले वर्ष करीब 5,100 करोड़ रुपये दान के रूप में दिए, जबकि उनकी कुल संपत्ति 134 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।