Mumbai Building Collapse: वसई में चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोग दबे; NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Mumbai Building Collapse: मुंबई के वसई इलाके में नारंगी रोड पर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा देर रात ढह गया। चार मंजिला इमारत के मलबे में कई लोग दब गए। NDRF और अग्निशमन विभाग की टीमों ने अब तक 11 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
Publish Date: Wed, 27 Aug 2025 08:23:09 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Aug 2025 09:22:36 AM (IST)
Mumbai Building Collapse: घटना पर NDRF टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारीHighLights
- मुंबई में इमारत ढहा
- 11 लोग सुरक्षित निकाले
- NDRF का रेस्क्यू जारी
डिजिटल डेस्क: मुंबई के वसई इलाके के नारंगी रोड पर स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा देर रात अचानक (Mumbai Building Collapse) ढह गया। यह चार मंजिला इमारत चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित है। हादसे के समय कई लोग इमारत में मौजूद थे, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है।
NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के तुरंत बाद वसई-विरार नगर निगम का अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा। साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमें भी बचाव कार्य में जुट गईं। टीमों ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी घायलों को विरार और नाला सोपारा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।