New Parliament House Video: लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है और 28 मई को इसका उद्घाटन होना है। यह भवन अंदर से कितना विशाल और भव्‍य है, इसका एक वीडियो आज सामने आया है। नए संसद भवन का पहला लुक सामने आया है..पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं। इस वीडियो में संसद के गेट से लेकर लोकसभा और राज्यसभा में बैठने से लेकर इसकी नक्काशी तक का वीडियो है। आईए इस वीडियो में देखते हैं कि अंदर से कैसे दिखता है लोकतंत्र का मंदिर।

नए संसद भवन का वीडियो

जानिये संसद के वर्तमान भवन को

संसद का वर्तमान भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था, जो अब लगभग 100 साल पुराना होने जा रहा है। इस भवन में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप स्थान का अभाव अनुभव किया जा रहा था। दोनों सदनों में सांसदों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था का भी अभाव था जिससे सदस्यों की कार्यकुशलता प्रभावित हो रही थी।

उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, लोकसभा और राज्यसभा दोनों ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से संसद के लिए एक नई इमारत बनाने का आग्रह किया। 10 दिसंबर 2020 को संसद के नए भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। नवनिर्मित संसद भवन को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।

यहां भी क्लिक करें; नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा सेंगोल, अमित शाह ने बताया इसके बारे में

Posted By: Navodit Saktawat

देश
देश