अब ट्रेन में मिलेगा सात्विक खाना, IRCTC ने किया इस्कॉन मंदिर के साथ करार
IRCTC News: ट्रेन में यात्रियों को अब सात्विक खाना मिलेगा। IRCTC ने इस्कॉन के साथ समझौता किया है। यात्री गोविंदा रेस्टोरेंट से खाना मंगा सकेंगे।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Tue, 07 Jun 2022 10:10:48 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jun 2022 10:10:47 PM (IST)

IRCTC News: अब ट्रेन में यात्रियों को सात्विक खाना मिलेगा। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस्कॉन के साथ समझौता किया है। यात्री इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट गोविंदा से सात्विक खाना ऑर्डर कर सकेंगे। पहले चरण में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यह सर्विस शुरू की है। जल्द ही अन्य स्टेशनों में यह सुविधा शुरू की जाएगी।
यात्रियों को होती है परेशानी
कई बार यात्रा के दौरान लोगों को शुद्ध शाकाहारी खाने की परेशानी होती है। जो यात्री प्याज और लहसून नहीं खाते, उन्हें सात्विक भोजन की काफी समस्या आती है। ऐसे में यात्रियों को पेंट्री कार से मिलने वाले या ई-कैटरिंग के जरिए मिलने वाले खाने की शुद्धता को लेकर आशंका रहती थी। जब यात्रियों को लंबी दूरी का सफर करना होता था। तब अधिक परेशानी होती थी। ऐसे में यात्रियों की समस्या खत्म करने के लिए आईआरसीटीसी ने यह कदम उठाया है। अब इस्कॉन मंदिर के गोविंदा रेस्टोरेंट से यात्री सात्विक खाना मंगा सकेंगे।
खाने की लिस्ट
आईआरसीटीसी ने यह सेवा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सवार होने या यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शुरू की है। महाराजा थाली, बिरयानी, दाल मखानी और नूडल्स तक यह सब इस सेवा के माध्यम से मिलेगा। इससे पहले अप्रैल में चैत्र नवरात्रि के दौरान IRCTC ने ऑन बोर्ड व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल सात्विक व्रत खाली की पेशकश की थी। इस थाली में प्याज और लहसुन नहीं था। इसे सेंधा नमक के साथ तैयार किया गया था।