
डिजिटल डेस्क। क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच ऑनलाइन ऑर्डर करने वालों के लिए बुरी खबर है। स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकइट और जेप्टो जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी पार्टनर्स ने 25 और 31 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल (Swiggy, Zomato, Zepto Strike) का एलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन के कारण पूरे भारत में ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।
'तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन' (TGPWU) और 'इंडियन फेडरेशन ऑफ एप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स' (IFAT) के नेतृत्व में यह हड़ताल बुलाई गई है। डिलीवरी वर्कर्स का आरोप है कि कंपनियां उनसे त्योहारों और व्यस्त समय में क्षमता से अधिक काम लेती हैं, लेकिन बदले में उन्हें उचित वेतन, सुरक्षा और सम्मान नहीं मिलता। कर्मचारियों ने मुख्य रूप से घटती कमाई, असुरक्षित डिलीवरी टारगेट और बिना कारण आईडी ब्लॉक किए जाने को विरोध का आधार बनाया है।
गिग वर्कर्स ने अपनी स्थिति सुधारने के लिए कंपनियों के सामने कई मांगें रखी हैं...
यह हड़ताल ऐसे समय में हो रही है जब ई-कॉमर्स और फूड प्लेटफॉर्म्स पर ऑर्डर्स का सबसे ज्यादा दबाव होता है। यदि इन मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सेक्टर में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- 'सेमीकंडक्टर हब बनेगा भारत, जल्द शुरू होगा निर्यात', ग्वालियर में बोले गृह मंत्री अमित शाह