एजेंसी, नई दिल्ली (Operation Sindoor Live Updates)। भारतीय सेना ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। बीती रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 स्थानों पर सटीक हमला (India Strike on Pakistan) किया। बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। भारत ने हमले के बारे में अमेरिका को बता दिया है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे एक्ट ऑफ वार करार दिया है। अब देखना यही है कि पाकिस्तान की क्या प्रतिक्रिया होती है? यहां पढ़िए भारत और पाकिस्तान के बीच जारी इस तनाव से जुड़ी हर अपडेट और देखिए फोटो वीडियो।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।
भारत के सैन्य ऑपरेशन के बीच पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच तनाव की स्थिति बनती जा रही है। दरअसल, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना पलटवार के लिए खुली छूट चाहती है। वहीं शहबाज सरकार इस स्थिति में नहीं है कि भारत के साथ किसी भी तरह का युद्ध कर सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बॉर्डर क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा है। पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी तेज कर दी है।
पाकिस्तान ने 26 आतंकियों की मौत और 46 घायल होने की पुष्टि की है। वहीं, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। वहां की मुख्यमंत्री सीएम मरियम नवाज ने एलान किया है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली में अब्बास आतंकी शिविर पर हमले का वीडियो शेयर किया है। भारतीय सेना के अनुसार, कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आत्मघाती हमलावरों के प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र था और इसमें 50 से अधिक आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।
#WATCH | Indian Army shares video of strike on Abbas Terrorist Camp at Kotli in PoJK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
According to the Indian Army, Abbas Terrorist Camp at Kotli was the nerve centre for training suicide bombers of Lashkar-e-Taiba (LeT) and it had key training infrastructure for over 50… pic.twitter.com/fnV45ZC8wt
नई दिल्ली: पाकिस्तान के सीमावर्ती एयरपोर्ट बंद होने के कारण दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट से 28 उड़ानें रद की गई हैं, जबकि 122 उड़ानें विलंबित हैं।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है। भारतीय सेना ने घर में घुसकर मारा है। मसूद अजहर के आतंकी हमले में मुझे भी मार देना चाहिए था बयान पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि वक्त आने पर उसे भी मार देंगे।
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास के सभी एयरपोर्ट्स को एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया गया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के सीएम और लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी हिस्सा लेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात के बीच बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईपीएल के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सरकार ने गुरुवार 11 बजे सर्व दलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सरकार विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगी।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में कहा कि उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की और हमारी माताओं-बहनों के 'सिंदूर' को छीनने का दुस्साहस किया, ऐसे आतंकियों को हमारे सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से करारा जवाब दिया और उन्हें मृत्यु के घाट उतारकर स्पष्ट संदेश दिया है। मैं यह अपेक्षा करता हूं कि हमारी सेनाएं अब इस प्रकार निर्णायक प्रहार करें कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना लिया जाए।
थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति आवास जाकर राष्ट्रपति से मिलेंगे और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देंगे।
भारत की स्ट्राइक के बाद कराची एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। यहां बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं।
कहा जा रहा है कि सेना की यह कार्रवाई को अभी शुरुआत है। आतंक के खिलाफ कार्रवाई की असली फिल्म अभी बाकी है। सेना के निशाने पर आतंकियों के आका हैं और वो जहां भी छिपे होंगे, उन्हें निशाना बनाया जाएगा।
‘देश के लिए गर्व का पल’... ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला बयान, कैबिनेट बैठक में हुई सेना की तारीफ, बजी तालियां
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi chairs Union cabinet meeting. pic.twitter.com/NIgf2RiZiO
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में सेना के शौर्य की तारीफ की। वहीं मंत्रियों ने पीएम मोदी को भी सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।
ग्वालियर एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट कैंसल, अलर्ट पर है महाराजपुरा एयरबेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। थोड़ी देर में राजनाश सिंह बयान भी जारी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुजफ्फराबाद में 10-15 मिसाइल गिरी हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने #OperationSindoor पर कहा, ये घटना ने साबित कर दिया और उन लोगों पर करारा तमाचा है जो कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं..ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने कहा था कि हम ऐसा कुछ करेंगे जिससे उन्हें समझ आ जाएगा और कार्रवाई हुई इसके लिए मैं पीएम मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद करता हूं...
सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया तो कश्मीर में पर्यटक भी खुश हो गए।
#WATCH | Tourists in Pahalgam hail Indian Army after India strikes nine terror sites in Pakistan, PoJK in response to the April 22 Pahalgam terror attack in which 26 people were killed pic.twitter.com/rsm77DRKT5
— ANI (@ANI) May 7, 2025
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, हम भारत द्वारा पाकिस्तान में सैन्य हमलों की रिपोर्टों से अवगत हैं। हम घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। अमेरिकी नागरिकों को भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आस-पास के क्षेत्रों के लिए ‘यात्रा न करें’ सलाह देते हैं।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोगों की सोशल मीडिया पर चल रही बातें भारत तक पहुंच रही है। एक पोस्ट में कहा गया है कि भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चीन आज सुबह भारत की सैन्य कार्रवाई पर खेद व्यक्त करता है और मौजूदा घटनाक्रम को लेकर चिंतित है। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम भारत और पाकिस्तान दोनों से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर करारा जवाब देने के लिए पूरे देश को हमारी सशक्त सेना पर गर्व है।
#WATCH | Bhopal | #OperationSindoor | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "The Prime Minister Narendra Modi truly fulfils whatever he says. The whole country is proud of our strong army for giving a befitting reply at the nine terrorist locations in Pakistan..." pic.twitter.com/mN0RVHtOrp
— ANI (@ANI) May 7, 2025
एक युवा ने बताया कि किस तरह भारतीय सेना ने हमला किया।
#WATCH | First reaction from Pakistan, Muridke as eyewitness account of India's #OperationSindoor against terror targets inside Pakistan.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
A local says, "At around 12:45 in the night, one drone came first, followed by three other drones, and they attacked the mosques...everything… pic.twitter.com/EJ68G8U0nF
पाकिस्तान के मुरीदके में एक स्थानीय व्यक्ति ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। उसने कहा- चार ड्रोन आए...हर जगह दहशत फैल गई।
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा, रात के करीब 12:45 बजे, पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए, और उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया...सब कुछ तहस-नहस हो गया।
#WATCH | "4 drones came...panic everywhere", says local in Pakistan's Muridke, giving an eyewitness account of India's Operation Sindoor against terror targets
— ANI (@ANI) May 7, 2025
A local says, "At around 12:45 in the night, first one drone came, followed by three other drones, and they attacked… pic.twitter.com/BUsQ1h31RR
पाकिस्तान पर हमले के बाद भारत अलर्ट मोड पर है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। थोड़ी देर में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी।
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रजेंटेशन के जरिए दुनिया को बताया गया कि किस तरह भारत ने बहुत सटीक जानकारी के साथ आतंकी ठिकानों का पता लगाया और निशाना बनाया। देखिए प्रजेंटेशन के दौरान दिखाई गई तस्वीरेंः
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बारी-बारी से हिंदी और अंग्रेजी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी कहानी बताई। कैसे आतंकियों और उनके ठिकानों की पहचान की गई… किस तरह पुराने आतंकी हमलों का बदला भी लिया गया। एक ठिकाना तो ऐसा था जहां मुंबई आतंकी हमलों में शामिल अजमल कसाब भी गया था। देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सेना ने बीती रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस दौरान पीओके स्थित 9 टेरर कैंप को निशाना बनाया गया। बात में यह बात अंग्रेजी में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दोहराई।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, रेजिस्टेंस फ्रंट नामक एक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है। यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है।
#WATCH | #OperationSindoor | Foreign Secretary Vikram Misri says, "A group called the Resistance Front has claimed responsibility for Pahalgam attack. This group is connected with Lashkar-e Taiba. Pakistan links have been established in this attack." pic.twitter.com/wyjcLUridy
— ANI (@ANI) May 7, 2025
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सेना की ओर से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर आधारित एक फिल्म दिखाई गई।
#WATCH | Government of India presentation on the terrorist attacks in India, at media briefing on #OperationSindoor pic.twitter.com/uE03V2r9hE
— ANI (@ANI) May 7, 2025
दिल्ली में सेना, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक फिल्म दिखाई गई, जो भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर आधारित थी।
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो महिला अधिकारी मीडिया को जानकारी देंगी। ये हैं - कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह।
टीएमपी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी कि भारती सेना आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने में सक्षम है। जय हिंद, जय भारत
शरद पवार ने कहा है कि उन्हें सेना पर गर्व है और पाकिस्तान के खिलाफ इस अभियान में वे पूरी तरह से पीएम मोदी के साथ हैं।
भारतीय सेना की सुबह 10 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को अब 10.30 बजे कर दिया गया है। अधिकारियों द्वारा पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी जाएगी।
अभी सीमा से सटे पुंछ में दोनों और से भारी फायरिंग हो रही है। शहर में भी काफी गोले गिरे हैं और मरने वाले नागरिकों की संख्या आठ से दस हो सकती है।
जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यह भी साफ हुआ है कि भारतीय सेना ने सटीक हमले किए हैं।
जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है, वैसे-वैसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यह भी साफ हुआ है कि भारतीय सेना ने सटीक हमले किए हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट से शेयर बाजार सहमा हुआ है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 4000 अंक गिरा है।
जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान भी प्रतिक्रिया जरूर देगा। इस लिहाज से भारत के लिए अगले अगले 24 या 48 घंटे बहुत अहम है। भारत ने पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। बदले में पाकिस्तान भारत के सैन्य ठिकानों पर अटैक कर सकता है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिखा- सेना पर गर्व है।
पाकिस्तान के लोगों ने वीडियो शेयर कर बताया तबाही का मंजर... देखने के लिए यहां क्लिक करें
#BreakingNews
— The Terminator (@TheTermina87857) May 7, 2025
This is the new India, it will enter the house and die.
WE ARE NOT IN DANGER, WE ARE THE DANGER#OperationSindoor#IndianArmy #SurgicalStrike pic.twitter.com/Kzr3SWjlD5 https://t.co/9bv48NejMl
उरी के सलामाबाद में पाकिस्तान की गोलाबारी में 7 नागरिक घायल हो गए हैं। कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।
पाकिस्तान पर भारत के हमले के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी होगी। वहीं सुरक्षा पर केंद्रीय कमेटी (CCS) की बैठक भी होगी।
भारत के हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने सीमा पार से गोलीबारी तेज कर दी है। सीमावर्ती इलाकों में नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।
#WATCH | Civilian areas targeted by the Pakistani army as they continue to violate the ceasefire.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
Visuals from a village in the border areas of Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/kex4AYmm48
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया है। अब इनकी लिस्ट भी सामने आ गई है।
Operation Sindoor UPDATES: Here is the list of nine terror facility locations in Pakistan and Pakistan-occupied Kashmir that have been successfully neutralised-
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
1. Markaz Subhan Allah, Bahawalpur - JeM
2. Markaz Taiba, Muridke - LeT
3. Sarjal, Tehra Kalan - JeM
4. Mehmoona Joya,… pic.twitter.com/Q3Q6vyw0Sa
जैसे-जैसे लोगों को जानकारी मिली कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमला का बदला ले लिया है, देश में खुशी की लहर फैल गई। कई स्थानों पर लोगों ने आतिशबाजी की।
#PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।
#WATCH | #OperationSindoor | Wife of Shubham Dwivedi who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, "I want to thank PM Modi for taking revenge for my husband's death. My entire family had trust in him, and the way he replied (to Pakistan), he has kept our trust alive. This… pic.twitter.com/SbSsFcWU1k
— ANI (@ANI) May 7, 2025
Operation Sindoor के बाद Donald Trump ने क्या कहा... स्पेशल वीडियो में जानिए
मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। पठानकोट में सभी स्कूल 72 घंटे के लिए बंद रहेंगे।
जिन ठिकानों पर हमला किया गया है, माना जा रहा है कि वहां 900 से अधिक आतंकी मौजूद थे। जैश और लश्कर के बड़े ठिकाने ध्वस्त हैं। मसूद अजहर का भी पता नहीं है।
भारतीय सेना सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की आधिकारिक जानकारी देगी।
भारतीय वायुसेना की सफल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान अब भारत के नागरिकों को निशाना बना रहा है। सीमा पार से गोलीबारी में भारत के 3 नागरिक मारे गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार ऑपरेशन की जानकारी दी जा रही है। बताया गया है कि वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों को निशाना बनाया। हमले को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद भारत के जवान सुरक्षित लौट आए।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह हमले को अंजाम दिया गया।
LOC current situation.. pic.twitter.com/7iiBvpqz6W
— Latif Shah (@Latifshahji) May 6, 2025
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद इस सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है। 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में 26 निहत्थे पर्यटकों की हत्या की थी।