PM Modi Gold Statue: 20 कारीगरों ने बनाई पीएम नरेंद्र मोदी की सोने की प्रतिमा, वजन 156 ग्राम
PM Modi Gold Statue: सूरत के एक जौहरी ने 156 ग्राम 18 कैरट सोने की आवक्ष प्रतिमा बनवाई है। मूर्ति का वजन 156 ग्राम है। ...और पढ़ें
By Kushagra ValuskarEdited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 20 Jan 2023 09:38:49 PM (IST)Updated Date: Fri, 20 Jan 2023 09:38:49 PM (IST)
PM Modi Gold Statue: सूरत के एक जौहरी ने 156 ग्राम 18 कैरट सोने की आवक्ष प्रतिमा बनवाई है। मूर्ति का वजन 156 ग्राम है।PM Modi Gold Statue: गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने तरीके से बधाई देने के लिए सूरत के एक जौहरी ने उनकी 156 ग्राम 18 कैरट सोने की आवक्ष प्रतिमा बनवाई है। सूरत की एक नामी ज्वैलरी कंपनी राधिका चेन्स के मालिक बसंत बोहरा ने बताया कि दिसंबर 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसकी बधाई देने के लिए बोहरा ने प्रधानमंत्री की सोने की मूर्ति का वजन 156 ग्राम रखा।
नहीं बेचेंगे प्रतिमा
मोदी की आवक्ष प्रतिमा काफी खूबसूरत व आकर्षक नजर आती है, जब लोगों को इसका पता चला तो कईयों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई लेकिन बोहरा ने अभी इसे बेचने का मन नहीं बनाया है।
मूर्ति बनने में लगा तीन महीने का समय
जौहरी बोहरा कहते हैं कि वे पीएम मोदी के प्रशंसक हैं। उन्हें चुनाव में जीत की बधाई देने के लिए उनकी सोने की मूर्ति बनाना चाहते थे। कारखाने में इस मूर्ति को बनाने में करीब 20 कारीगरों ने लगभग तीन महीने का समय लगाया।। इसकी कोई कीमत नहीं है, क्योंकि यह अभी बिक्री के लिए नहीं है।
11 लाख रुपये के सोने का इस्तेमाल
बोहरा राजस्थान के मूल निवासी हैं और करीब 20 वर्षों से सूरत में बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मूर्ति बनाने में 11 लाख रुपये के सोने का इस्तेमाल किया गया है। पहले मूर्ति का वजन कुछ अधिक था लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा को विधानसभा की 182 सीट में से पहली बार रिकार्ड 156 सीट मिली तो मूर्ति का वजन कम करके इसे 156 ग्राम किया गया। इससे पहले बोहरा ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सोने की प्रतिकृति बनवाई थी, जिसे उन्होंने बेच दिया था।