डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक प्रस्तुतियों के साथ माहौल को और भी खास बना दिया। पीएम मोदी, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे हैं। इस दौरान वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस वार्ता को खास माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयातों पर भारी टैरिफ लगाया है, जिससे भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव आया है।
पीएम मोदी टोक्यो में जापानी उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से भी भेंट करेंगे। इस दौरान निवेश को बढ़ावा देने और भारत-जापान के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत होने की संभावना है। जापानी कंपनियों को भारत में अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
जापान यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी चीन रवाना होंगे। वे वहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 25वीं बैठक में भाग लेंगे। इस मंच पर क्षेत्रीय सुरक्षा, ऊर्जा सहयोग और आर्थिक विकास जैसे विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
जापान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें विश्वास है कि जापान और चीन की यात्राएं भारत के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी। साथ ही ये दौरें क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा तथा सतत विकास में भी योगदान देंगे।
इसे भी पढ़ें... Weather Update: देशभर में बारिश का तांडव जारी... जानें कैसा रहेगा आज का मौसम