_202525_114032.webp)
ब्यूरो/एजेंसी, प्रयागराज (PM Modi in Prayagraj )। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज पहुंचकर संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद गंगा पूजन भी किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ भी साथ रहे। यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स और देखिए फोटो-वीडियो।
इससे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचें। पहले पीएम का महाकुंभ नगर दौरा चार घंटे से अधिक का प्रस्तावित था। श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए अब वे सिर्फ ढाई घंटे ही रहेंगे।



(संगम तट पर पीएम मोदी की डुबकी)


(संगम पर गंगा पूजन करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।)
संगम तट पर आम श्रद्धालुओं को भी पीएम मोदी से बहुत दूर नहीं रखा गया है। जब पीएम मोदी की नाव गंगा में जा रही थी, तब घाट पर स्नान कर रहे लोग उन्हें काफी करीब से देख पा रहे थे।
पीएम मोदी के स्नान के लिए एक फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म बनाया गया। यहीं पीएम मोदी ने डुबकी लगाई। उनके साथ अपने पारंपरिक भगवा कपड़ों में योगी आदित्यनाथ भी हैं।
इससे पहले पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दिल्ली से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरे। यहां से महाकुंभ मेला क्षेत्र गए।
यहां से जल मार्ग से संगम पर पहुंचे। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम छोटा कर दिया गया। थोड़ी देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता बंद या डायवर्ट नहीं किया गया है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to shortly take a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
(Source: ANI/DD) #KumbhOfTogetherness pic.twitter.com/3F2guB1ElQ
— ANI (@ANI) February 5, 2025
VIDEO | Maha Kumbh 2025: PM Narendra Modi (@narendramodi) boards a boat to reach Triveni Sangam, Prayagraj.#MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/LPOyofijRy
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
यहां भी क्लिक करें - इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भीड़, बस, ट्रेन और फ्लाइट सब फुल
वीडियो: ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी बुधवार को प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने कहा, मैं त्रिवेणी संगम पर आई हूं और यह बहुत बड़ा त्योहार है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला... मुझे खुशी है कि सभी एकजुट हुए और दिखाया कि हम कितने मजबूत हो सकते हैं... मैं अपने पिता के साथ आई हूं। दुनिया में इसके समान कोई दूसरा आध्यात्मिक त्योहार नहीं है... मुझे बहुत गर्व है कि यह हमारे देश में हो रहा है... मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारा देश और अधिक प्रगति करे।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Olympian Badminton player Saina Nehwal says, "I have come to the Triveni Sangam and it is a huge festival. I am fortunate that I got the opportunity to come here... I am happy that everyone became united and showed how strong we can be...… pic.twitter.com/knWUDWnfe1
— ANI (@ANI) February 5, 2025