fourth Vande Bharat Express Train: पीएम मोदी 13 अक्टूबर यानी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे ऊना में देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी करीब 7,981 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें ऊना के हरोली में 1,923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखना, रेलवे लाइन का शिलान्यास और 128 करोड़ रुपए से निर्मित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) का लोकार्पण शामिल है।
विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलनेवाली है। चौथी वंदे भारत ट्रेन ऊना जिले से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इसे हरी झंडी दिखाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऊना पहुंच रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन बुधवार के अलावा, सप्ताह के सभी छह दिन चलेगी। नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के बीच ये ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना स्टेशन पर रुकेगी।
आपोक बता दें कि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चलाई गई थी। वहीं दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है। तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलती है और अब चौथी ऊना से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
वंदे भारत ट्रेन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं। नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जेनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा भी है। इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो भी जोड़े गये हैं, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।