नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस जैसे बड़े देशों ने भारत का साथ दिया। वहीं कुछ देश ऐसे भी रहे, जो पाकिस्तान की तरफ खड़े नजर आए। इनमें तुर्की भी शामिल था। अब भारत ने तुर्की को जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की का अपना दो दिनी दौरा रद्द कर दिया है। पीएम मोदी इसी महीने के आखिरी में वहां जाने वाले थे। यह पहला बार था कि पीएम मोदी के तुर्की जाने की प्लानिंग बनी थी।
कश्मीर पर क्या किया था तुर्की ने
- संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाया।
- फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) में पाकिस्तान का समर्थन किया।
- तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने न सिर्फ कश्मीर मुद्दा उठाया था, बल्कि वहां भारत द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात भी कह डाली। साथ ही कश्मीर के मौजूदा हालात पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे।
मलेशिया को सभी सिखाएंगे सबक
मलेशिया ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाया था। इसके बाद भारत ने मलेशिया से पाम आयल के आयात में कटौती के संकेत दिए।
यह था पीएम मोदी का कार्यक्रम
- पीएम मोदी एक निवेश सम्मेलन में हिस्सा लेने 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, वहीं से दो दिन की यात्रा पर तुर्की जाना था।
- पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा होनी थी। पीएम की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है, लेकिन मंत्रालय के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि जब पीएम का दौरा तय ही नहीं हुआ था तो रद्द होने का प्रश्न कहां उठता है।
- इससे पहले पीएम मोदी G-20 की बैठक में शामिल होने के लिए 2015 में तुर्की गए थे। इसके बाद जुलाई, 2018 में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन 2 दिन की भारत यात्रा पर आए थे। इस साल जून में जापान के ओसाका में G-20 की बैठक में उनकी एर्दोगन से मुलाकात हुई थी।