पवन सिंह के चुनाव लड़ने से काराकाट में गरमाई सियासत, तेजस्वी यादव का आया क्लियर कट बयान
आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा टिकट वापस करने वाले भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस् ...और पढ़ें
By Anurag MishraEdited By: Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 11 Apr 2024 03:47:25 PM (IST)Updated Date: Thu, 11 Apr 2024 03:47:25 PM (IST)
पवन सिंह पर तेजस्वी यादव का बयान।डिजिटल डेस्क, इंदौर। आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा टिकट वापस करने वाले भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह बिहार से चुनाव लड़ने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वह बिहार की काराकाट संसदीय क्षेत्र निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे। उनका मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाह से होगा। उनके चुनाव लड़ने के एलान के बाद पूर्व डिप्टी सीएम व राजद नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया है।
तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने पवन सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने बहुत ही सधे हुए अंदाज में बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती होती है। सबकी अपनी मर्जी है, जो जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ सकता है।
पोस्ट कर बुधवार को दी चुनाव लड़ने की जानकारी
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि माता गुरुतरा भूमेरू का मतलब है कि माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं। मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। जय माता दी