नईदुनिया, रायपुर (Indian Railways): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के चलते वहां जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों को तीन माह तक कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है।
दूसरी तरफ रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को दो महीने तक कोहरे के नाम पर अल्टरनेट रद कर दिया है। ऐसे में प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है।
प्रयागराज में वर्ष 2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ का मेला लगने जा रहा है। इसमें देश-विदेश के साथ छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु शामिल होकर गंगा स्नान करते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेले में भंडारे और रहने की भी व्यवस्था प्रयागराज में की जाती है।
रायगढ़ से वाराणसी मेला एक्सप्रेस 25 जनवरी शनिवार को दोपहर दो बजे रवाना होकर बिलासपुर, पेंड्रा रोड अनूपपुर होते हुए रविवार सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से रायगढ़ के लिए 27 जनवरी सोमवार की सुबह 10:50 बजे रवाना होगी।
दुर्ग से वाराणसी के लिए कुंभ मेला एक्सप्रेस आठ फरवरी शनिवार की दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर 2:20 को रायपुर, 3:02 बजे भाटापारा और 4:25 बजे उसलापुर होते हुए रविवार की सुबह 5:10 बजे प्रयागराज छेवकी और 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि वाराणसी से 10 फरवरी सोमवार की सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और मंगलवार तड़के 4:04 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यहां भी क्लिक करें - Indore-Nagpur Train को रायपुर तक चलाने की मांग… इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस के विस्तार लिए भी रेल मंत्री को चिट्ठी
बिलासपुर से वाराणसी कुंभ मेला एक्सप्रेस 22 फरवरी शनिवार की सुबह 8:15 बजे रवाना होगी और 9:55 बजे रायपुर और रविवार की सुबह 5:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वाराणसी से 24 फरवरी सोमवार की सुबह 10 बजे रवाना होकर सुबह 7:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।