डिजिटल डेस्क, जम्मू। पर्यावरणविद सोनम वांगचुक के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
इस हिंसक प्रदर्शन में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से दो की हालत गंभीर है। इसके अलावा एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की भी खबर है। लद्दाख की मांगों को लेकर लंबे समय से सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल जारी थी, जो आज खत्म हो गई।
पिछले दो हफ्तों से इस विरोध प्रदर्शन में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें पुरुष, महिलाएं और युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी, साथ ही CRPF की गाड़ी को भी जला दिया।
बुधवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों की पहचान अंचुक और अंचुक डोल्मा के रूप में हुई, जो प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना की वजह से पूरे इलाके में अशांति फैल गई।
#WATCH | Leh, Ladakh: BJP Office in Leh set on fire during a massive protest by the people of Ladakh demanding statehoothe d and the inclusion of Ladakh under the Sixth Schedule turned into clashes with Police. https://t.co/yQTyrMUK7q pic.twitter.com/x4VqkV8tdd
— ANI (@ANI) September 24, 2025
इस बीच गृह मंत्रालय ने लद्दाख के नेताओं से बातचीत शुरू कर दी। आयोजकों ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस मामले पर फैसले के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है, लेकिन प्रदर्शनकारी इससे पहले समाधान की मांग कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी नेता ने कहा कि हमारी मांग तत्काल कार्रवाई की है। लद्दाख के लोग अब और इंतजार नहीं कर सकते।