Rabri Devi: राबड़ी देवी के आवास पर नोटिस लेकर पहुंची ED, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में फंसा लालू परिवार
लालू परिवार के लिए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला गले की फांस बन गया है। इसी मामले में उनको ईडी ने नोटिस दिया है। ईडी के अधिकारी राबड़ी के आवास प ...और पढ़ें
By Anurag MishraEdited By: Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 04:58:59 PM (IST)Updated Date: Fri, 19 Jan 2024 04:58:59 PM (IST)
राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची ED।HighLights
- राबड़ी के आवास पर पहुंची ईडी की टीम।
- लालू परिवार को ईडी ने दिया नोटिस।
- रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले का मामला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लालू परिवार के लिए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला गले की फांस बन गया है। इसी मामले में उनको ईडी ने नोटिस दिया है। ईडी के अधिकारी राबड़ी के आवास पर पहुंच गए हैं। ईडी इस मामले में लालू सहित, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव व मीसा भारती सहित परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम आरोप पत्र में दायर किए हैं।
ईडी ने राजद के सुप्रीमो लालू यादव व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए कहा है। लालू यादव के लिए 29 जनवरी व तेजस्वी के लिए 30 जनवरी को पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया गया है। रेलेवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में दोनों को पहले भी समन भेजा चुका है, लेकिन वह ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए थे। लालू प्रसाद यादव यूपीए की पहली सरकार में रेलवे मंत्री थे, तब का यह कथित घोटाला है।