एजेंसी, नई दिल्ली (Railways Update)। जो यात्री टिकट कंफर्म नहीं होने के बाद भी स्लीपर या एसी कोच में सवार हो जाते हैं, वे अलर्ट हो जाएं। ऐसा करने की अब उन्हें भारी कीमत चुकाना पड़ सकती है।
रेलवे के अनुसार, वेटिंग टिकट के यात्रियों की स्लीपर और एसी कोच में नो एंट्री होगी। यदि ऐसा कोई यात्री कोच में सवार हो जाता है, तो चेकिंग स्टाफ जुर्माना वसूल कर उसे अगले स्टेशन पर ही उतार देगा।
अधिकारियों के मुताबिक, बिना कंफर्म टिकट वाले लोग ट्रेन में सवार होते हैं, तो इससे दूसरे यात्रियों की सुविधा में खलल पड़ता है। कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
रेलवे की व्यवस्था के अनुसार, कंफर्म नहीं होने पर ऑनलाइन टिकट स्वत: रद्द हो जाता है। वहीं जो यात्री ऑफलाइन यानी विंडो से टिकट बुक करते हैं, उनका टिकट रद्द होने का प्रावधान नहीं है। ये ही यात्री बिना कंफर्म टिकट ट्रेन में सवार हो जाते हैं।
गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और ऐसे केस भी सामने आ रहे हैं। कंफर्म टिकट वाले यात्री लगातार शिकायत कर रहे हैं।
कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले एक्स पोस्ट या फिर अन्य माध्यमों से रेलवे में शिकायत कर रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों ने तय किया है कि चलती गाड़ी में ही कार्रवाई की जाएगी। वेटिंग लिस्ट वाले यात्री एक बोगी से दूसरी में घूमते हैं और जहां सीट मिलती है, बैठ जाते हैं।