नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जम्मू-कश्मीर में गत नौ जून को हुई आतंकी वारदात के दौरान श्रद्धालुओं की बस पर हमला किया गया। इसके बाद भी कई आतंकी हमलों की घटनाओं के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में कोई खास फर्क नहीं आया है।
ट्रेनों में भारी भीड़
ग्वालियर से होकर जम्मू-कश्मीर तक जाने वाली ट्रेनों में इस समय भारी भीड़ चल रही है। हर दिन औसतन 110 यात्री ग्वालियर से जम्मू और कटरा के लिए रवाना हो रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने महीनों पहले जम्मू के लिए कन्फर्म टिकट बुक करा लिए थे, तो वहीं कई श्रद्धालुओं के टिकट वेटिंग और आरएसी में रह गए। इसके बावजूद लोग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
बस पर हुआ था आतंकी हमला
गत नौ जून को शिवखोड़ी में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए थे। इसके बावजूद जम्मू में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
जम्मू और कटरा में हजारों पंजीयन
पिछले आठ दिनों के अंदर ही सवा तीन लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच चुके हैं। स्थिति यह है कि प्रतिदिन 38 हजार से लेकर 45 हजार तक श्रद्धालु जम्मू और कटरा में पंजीयन करा रहे हैं।
इन ट्रेनों में भारी भीड़
ग्वालियर से जम्मू के लिए जाने वाली ट्रेनों की बात करें तो झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग के टिकट ही मिल पा रहे हैं। इसके बावजूद लोगों का उत्साह और श्रद्धा कम नहीं हो रहे हैं। लोग वेटिंग टिकट पर ही माता के दर्शन के लिए लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं।